बिहार के भागलपुर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस के दो जवान आपस में लड़ते दिखे. वो भी सरेआम सबके सामने. दोनों के बीच पहले तू-तू मैं-मैं शुरू हुई. फिर देखते ही देखते वे एक दूसरे को मारने-पीटने लगे. इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
घटना जीरोमाइल उद्योगिक थाना क्षेत्र की है. आपस में लड़ने वाला एक ट्रैफिक पुलिस और दूसरा डायल 112 का सिपाही है. दरअसल, ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्रैक्टर को ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते हुए पकड़ लिया. फिर 7000 रुपए का चालान काटने की बात करने लगा. लेकिन उसे क्या पता था कि यह ट्रैक्टर डायल 112 में मौजूद होमगार्ड का है.
डायल 112 का सिपाही सिविल ड्रेस में मोटरसाइकिल से बिना हेलमेट पहने यातायात पुलिसकर्मी के पास पहुंचा. उसे वर्दी का रौब दिखाने लगा. तभी यातायात पुलिस के एसआई और दो सिपाही मिलकर उस डायल 112 गाड़ी के होमगार्ड जवान के साथ जमकर धक्का मुक्के करने लगे. इतना ही नहीं डायल 112 के जवान के ट्रैक्टर को जब्त करके उसका 2000 रुपये का चालान काट दिया.
डायल 112 के सिपाही ने यातायात पुलिस को देख लेने की बात कही. जिसके बाद दोनों बीच सड़क पर ही भिड़ गए. इस दौरान वहां खड़ी पब्लिक यह सब तमाशा देखती रही. भीड़ में से ही किसी ने उनका यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. सोशल मीडिया पर अब इस लड़ाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.