scorecardresearch
 

Agnipath Scheme: बिहार पुलिस ने उपद्रवियों पर तेज की कार्रवाई, अब तक 145 FIR दर्ज, 804 गिरफ्तार

Agnipath Scheme: बिहार पुलिस ने अग्निपथ आंदोलन के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. अब 145 पर FIR दर्ज की गई है. वहीं 804 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों ने ट्रक को लगा दी थी आग.
जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों ने ट्रक को लगा दी थी आग.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों की हो रही पहचान
  • बिहार राज्य पुलिस मुख्यालय ने जारी किया बयान

Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में भारी हिंसा और उत्पात मचाने के मामले में राज्य पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. अब तक हिंसा करने के मामले में कुल 145 प्राथमिकी और 804 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. बिहार राज्य पुलिस मुख्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि 16, 17 और 18 जून को हुई हिंसा के दौरान सरकार की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और आगजनी तथा तोड़फोड़ के मामले में यह कार्रवाई की गई है.

बिहार राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि हिंसा, आगजनी, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, तोड़फोड़ करने, अफवाह फैलाने और लोगों को हिंसा के लिए उकसाने वालों की पहचान की जा रही है. साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. जिनकी इन घटनाओं में संलिप्तता पाई जाएगी, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. रविवार को अग्निपथ आंदोलन को लेकर राज्य के किसी भी हिस्से से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की खबर नहीं आई और रविवार का दिन शांतिपूर्ण बीता.

यह भी पढ़ेंः Agneepath scheme: अग्निपथ स्कीम में भर्ती युवाओं का 4 साल के बाद क्या होगा? सेना ने साझा बयान में दिया जवाब

हालांकि, राज्य सरकार ने पूरे आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर लगाम लगाने के लिए 17 जिलों में इंटरनेट सेवा को निलंबित रखा है. पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया ​कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य के 17 जिलों में इंटरनेट सेवा को निलंबित किया गया है. राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की विभिन्न जिलों में प्रतिनियुक्ति गई है. 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement