एक तरफ जहां देशभर में अग्निपथ स्कीम का विरोध हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ बिहार के मुजफ्फरपुर में रहने वाले सौरव कुमार अग्निवीर बनने की तैयारी में जुटे हैं. इसके लिए दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं. खास बात यह है कि सौरव एक नहीं बल्कि आठ जगहों से सेना भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट पास कर चुके हैं सिर्फ रिटेन बाकी है. बावजूद इसके उनका हौसला कम नहीं हुआ है.
सौरव के पिताजी फौज से रिटायर्ड हैं और उनका बड़ा भाई भी सेना में काम करते हैं. अब वो भी अपने पिता और भाई की तरह सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने चाहते हैं.
1) बिहार रेजीमेंट दानापुर अक्टूबर में फिजिकल पास किया.
2) सिंगल रेजीमेंट गोवा में (फरवरी 2021)
3) लखनऊ AMC सेंटर में (नवंबर 2021)
4) सिकंदराबाद EME सेंटर (2022 फरवरी)
5) रुड़की BRC सेंटर (जून 2021)
6) गोवा सिंगल रेजीमेंट (2021, फरवरी)
7) दाना पूर बिहार रेजीमेंट (2021, अक्टूबर)
8) EME सेंटर सिकंदराबाद (2022, फरवरी)
सेना में भर्ती के लिए वो आठ बार फिजिकल टेस्ट पास कर चुके हैं. अग्निपथ स्कीम का नोटिफिकेशन आते ही सौरव ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. वहीं सौरव कुमार का कहना है कि एक दिन हो या चार साल कोई फर्क नहीं पड़ता. वो हर हाल में सेना में भर्ती जरूर होगें और देश की सेवा करेंगे.
ये भी पढ़ें