निर्धन छात्रों को भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाली यहां की चर्चित संस्था सुपर 30 और उसके संस्थापक एवं निदेशक आनंद कुमार पर मुंबई की समाजिक संस्था टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) अब शोध करने जा रही है. यह संस्था इसके पूर्व फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन पर भी शोध कर चुकी है.
टीआईएसएस के मिनी नारायण ने बताया कि सुपर 30 में छात्रों का चयन और तैयारी किस तरह कराई जाती है, यह देखने के लिए हाल के दिनों में वह पटना आई हैं. वह कहती हैं कि इस दौरान वह आनंद और सुपर 30 पर शोध के लिए सामग्री इकट्ठा कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सुपर 30 ने आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में गरीब छात्रों को सफल होने योग्य बनाने का बीड़ा उठाकर अभूतपूर्व कार्य किया है. इस वर्ष भी सुपर 30 के 28 छात्रों का चयन आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में किया गया है.
उल्लेखनीय है कि प्रसिद्ध पत्रिका 'न्यूज वीक' ने दुनिया के चार विद्यालयों में सुपर 30 का नाम शुमार किया था तथा 'टाइम पत्रिका' ने सुपर 30 को एशिया का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय घोषित किया था. सुपर 30 पर अब तक जापान सहित कई देशों में फिल्म और वृत्तचित्र बनाए गए हैं.