scorecardresearch
 

अन्ना के समर्थन में बिहार में धरना, अनशन जारी

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के समर्थन में बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य में कई स्थानों पर अनशन और धरना का कार्यक्रम चल रहा है. पटना में चार सामाजिक कार्यकर्ता पिछले आठ दिनों से अनशन पर हैं, जिनकी सेहत अब बिगड़ने लगी है.

Advertisement
X
बिहार
बिहार

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के समर्थन में बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य में कई स्थानों पर अनशन और धरना का कार्यक्रम चल रहा है. पटना में चार सामाजिक कार्यकर्ता पिछले आठ दिनों से अनशन पर हैं, जिनकी सेहत अब बिगड़ने लगी है.

ज्ञात हो कि टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और गोपाल राय 25 जुलाई से ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जंतर मंतर पर अनशन पर बैठे हुए हैं. चार दिन बाद 29 जुलाई को अन्ना ने भी अनशन शुरू कर दिया. बुधवार को अनशन का आठवां दिन है.

इंडिया अगेंस्ट करप्शन के बैनर तले पटना के कारगिल चौक पर पिछले आठ दिनों से धरना और अनशन का कार्यक्रम निर्बाध रूप से चल रहा है. पिछले आठ दिनों से अनशन पर बैठे रामोदय कुमार सिंह, पी़ उपेन्द्र, सुषमा कुमारी और आनंद कुमार की तबियत धीरे-धीरे बिगड़ने लगी है. चिकित्सकों के मुताबिक इन चारों के शरीर में पानी की कमी हो गई है और रक्तचाप भी नीचे चला गया है.

कारगिल चौक पर प्रतिदिन 50 से 60 की संख्या में लोग धरना और अनशन करने के लिए जुट रहे हैं. पटना में टीम अन्ना के सदस्य डॉ़ रत्नेश ने बुधवार को बताया कि गुरुवार को रक्षाबंधन के दिन कारगिल चौक पर पहुंचकर धरना देने और अनशनकारियों को राखी बांधने के लिए राज्य की महिलाओं का आह्वान किया गया है. उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, सासाराम, छपरा सहित कई जिला मुख्यालयों पर भी अन्ना के समर्थन में धरना और अनशन का कार्यक्रम चल रहा है.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को अन्ना के समर्थन में पटना उच्च न्यायालय के वकीलों ने भी उच्च न्यायालय के बाहर धरना दिया था.

Advertisement
Advertisement