scorecardresearch
 

बिहार: 6 लोगों की मौत, परिजन बोले- जहरीली शराब पीने से गई जान, आरजेडी ने बोला हमला

बिहार के नवादा में 6 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद उनके परिजनों ने जहरीली शराब को इसका कारण बताया है. वहीं, राजद ने भी नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा है कि शराबबंदी के बावजूद बिहार के लोगों को इसका फायदा क्यों नहीं मिल पा रहा.

Advertisement
X
मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है
मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नवादा में 6 लोगों की मौत का मामला
  • परिजन बोले- जहरीली शराब पीने से हुई मौत

बिहार के नवादा में 6 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों मौत का मामला सामने आया है. परिजनों का कहना है कि जहरीली शराब पीने की वजह से उनकी मौत हुई है. हालांकि, प्रशासन की तरफ से अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है.

मामला नवादा के गोंडापुर और खरीदी बीघा मोहल्ले का है, जहां पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि शराब पीने के बाद सभी की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. जिन लोगों की मौत हुई है उनका नाम रामदेव यादव, अजय यादव, दिनेश, शैलेंद्र यादव, लोहा सिंह और गोपाल कुमार हैं. इस पूरे मामले के सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन दोनों इलाकों में लगातार काम कर रहा है और मामले की जांच की जा रही है.

चश्मदीद बोला- शराब पीने से तबीयत बिगड़ी
इस मामले में एक चश्मदीद गवाह भी सामने आया है. चमारी चौधरी नाम के व्यक्ति ने बताया है कि उसने भी जहरीली शराब का सेवन किया था जिसके बाद उसकी आंखों की रोशनी चली गई. उसने बताया कि होली के दिन सभी लोगों ने शराब का सेवन किया था, जिसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी.

Advertisement

अब इस पर सियासत भी शुरू
इस पूरे मामले को लेकर RJD ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. RJD ने सवाल उठाया है कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद भी लोगों को इसका कोई फायदा नहीं मिला है. पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “नवादा में शराब पीने से 6 लोगों की मौत. बेगूसराय में शराब से 2 लोगों की मौत. तथाकथित शराबबंदी वाले राज्य में शराब पीने से जितने लोग मर रहे हैं, उतने पूरे देश में शराब पीने की छूट होने पर भी नहीं मर रहे. ऐसी फेल शराबबंदी का राज्य को क्या लाभ मिल रहा है?” बता दें कि बिहार में अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू है.

वहीं, बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि 6 लोगों की मौत के पीछे का कारण जहरीली शराब है या नहीं, ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा. उन्होंने कहा कि अगर जहरीली शराब पीने से इन लोगों की मौत हुई होगी, तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बेगूसराय में भी दो की मौत!
बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के गोढ़ियाही गांव में संदेहास्पद स्थिति में दो की मौत हो चुकी और एक की हालत गंभीर है. परिजनों ने बताया कि होली की रात जहरीली शराब पीने के बाद कल शाम तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले गया, जहां दोनों की मौत हो गई. दाह संस्कार के लिए जाते समय दोनों शव को पुलिस ने रास्ते से ही कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. 

Advertisement

रोहतास में एक बार फिर शराब ने कहर बरपाया है. पिछले महीने भी जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत और 2 लोगों की आंख की रोशनी चली जाने की बात सामने आई थी. लेकिन इस बार होली के मौके पर जहरीली शराब पीकर पांच अन्य लोगों की मौत की खबर सामने आई है. परिजन भी खुलकर कह रहे हैं कि उनके लोग शराब पीकर मरे हैं. वहीं दूसरी ओर शराब का मामला होने के कारण प्रशासन पूरे मामले से पल्ला झाड़ रहा है.

जहरीली शराब से मौत पर प्रशासन मौन क्यों?
पिछले दो दिनों में बिहार के तीन जिलों में एक दर्जन से ज्यादा लोग जहरीली शराब की वजह से मौत के मुंह समा गए. लेकिन किसी जिले के प्रशासन को कहने की ये हिम्मत नहीं है कि ये मौतें जहरीली शराब की वजह से हुई हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि कार्रवाई उन्हीं पर हो जाएगी. जबकि जिनके घर मौत हुई है उनके परिवार वाले ये चीख-चीख कर कह रहे हैं कि ये मौतें जहरीली शराब से हुई हैं.

शराबबंदी वाले बिहार में ये कानून है कि जिनके इलाके में शराब पाई जाएगी, वहां के पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी. 10 साल तक उन्हें थानों में तैनात नहीं किया जाएगा. इस मामले में बहुत सारे पुलिसकर्मी बर्खास्त भी हुए हैं. लेकिन ये सारी कार्रवाई थाना प्रभारी या फिर उनसे नीचे के पुलिसकर्मियों पर ही की जाती है. अभी तक किसी बड़े अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. बडे अधिकारी से मतलब आईएएस आईपीएस स्तर के अधिकारीयों पर कार्रवाई की बात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष कर रहे हैं.

Advertisement

होली के अवसर पर शराब की जगह जहरीली शराब पीने वालों में से 6 ने नवादा में दम तोडा तो रोहतास में पांच लोगों की जान चली गई, जबकि बेगूसराय में दो लोगों की शराब से मौत की खबर है. लेकिन कहीं के प्रशासन ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. नवादा के गोदीपुर और खरीदी बीघा गांवों में ये मौतें हुई हैं और कई लोग बीमार हैं. एक व्यक्ति की आंख की रोशनी भी चली गई है.

 

Advertisement
Advertisement