scorecardresearch
 

MP: जानलेवा लत! होली पर नहीं मिली शराब तो पिया सैनिटाइजर, 2 की मौत

नशे की लत कई बार ज़िंदगी पर भी भारी पड़ जाती है जिसकी एक तस्वीर मध्य प्रदेश के भिंड में सामने आई है. यहां होली पर ड्राई डे के चलते तीन दोस्तों को शराब नहीं मिली तो उन्होंने सैनिटाइजर को ही जाम बनाकर छलकाए. इसमें 2 दोस्तों की मौत हो गई. तीसरे दोस्त का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement
X
शराब की जगह तीन दोस्त पी गए सैनिटाइजर (फोटो-हेमंत)
शराब की जगह तीन दोस्त पी गए सैनिटाइजर (फोटो-हेमंत)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नशे की लत ज़िंदगी पर पड़ी भारी
  • शराब नहीं मिली तो सैनिटाइजर पी
  • सैनिटाइजर पीने से 2 दोस्तों की मौत

नशे की लत कई बार ज़िंदगी पर भी भारी पड़ जाती है जिसकी एक तस्वीर मध्य प्रदेश के भिंड में सामने आई है. यहां होली पर ड्राई डे के चलते तीन दोस्तों को शराब नहीं मिली तो उन्होंने सैनिटाइजर को ही जाम बनाकर छलकाए. इसमें 2 दोस्तों की मौत हो गई. तीसरे दोस्त का अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

घटना भिंड के चतुर्वेदी नगर की है. यहां रहने वाले तीन दोस्तों रिंकू लोधी, अमित राजपूत और संजू ने होली पर पार्टी रखी थी. होली पर ड्राई डे होने की वजह से शराब नहीं मिली तो तीनों ने पार्टी में सैनिटाइजर के ही जाम बनाकर पी लिए.

दिन भर सैनिटाइजर पीने के बाद तीनों अपने अपने घर चले गए. शाम को तीनों की हालत खराब होने लगी जिसपर परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां रिंकू लोधी और अमित राजपूत की मौत हो गई जबकि तीसरे दोस्त संजू की हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया. 

भिंड एसपी मनोज सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के घर से 500-500 एमएल सैनिटाइजर की दो बोतलें जब्त की हैं. एसपी मनोज सिंह के मुताबिक जब्त की गई सैनिटाइजर की बोतलें भिंड में नहीं मिलतीं इसलिए इस बात की संभावना है कि इसे इटावा से खरीदा गया होगा. इस सैनिटाइजर में इथेनॉल की मात्रा ज्यादा है इसलिए इसका इतना घातक असर शरीर पर हुआ है. 

Advertisement

लॉकडाउन में नहीं  मिली शराब, पी सैनिटाइजर

इससे पहले भोपाल में तीन भाई शराब की जगह सैनिटाइजर पी गए थे. असल में, मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 21 मार्च को भोपाल, इंदौर और जबलपुर में लॉकडाउन लगाया गया था. इसकी वजह से शराब की दुकानें बंद थीं. इसके चलते तीन भाई सैनिटाइजर पी गए. इससे तीनों की मौत हो गई. इन तीनों भाइयों को शराब की जबरदस्त लत थी और यही उनके लिए जानलेवा साबित हुई. 


 

Advertisement
Advertisement