scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार

दिल्ली में मीसा भारती के फार्म हाउस पर तेजस्वी की शादी, सामने आईं ये तस्वीरें

दिल्ली में तेजस्वी यादव-एलेक्सिस की शादी
  • 1/10

आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सगाई के बाद अब शादी कर ली है. तेजस्वी यादव ने अपनी दोस्त एलेक्सिस से शादी की है. 

(फोटो- तेजश्री पुरंदरे)

दिल्ली में तेजस्वी यादव-एलेक्सिस की शादी
  • 2/10

तेजस्वी और एलेक्सिस दोनों एक-दूसरे को 6 साल से जानते हैं और पुराने दोस्त हैं. तेजस्वी की शादी का ये कार्यक्रम दिल्ली के सैनिक फार्म में हुआ है. ये सैनिक फार्म उनकी बहन मीसा भारती का है. एलेक्सिस उर्फ राशेल गोडिन्हो अब राजेश्वरी यादव के नाम से जानी जाएंगी.

(फोटो- तेजश्री पुरंदरे)

दिल्ली में तेजस्वी यादव-एलेक्सिस की शादी
  • 3/10

सैनिक फार्म के बाहर और अंदर दोनों जगह कड़ी सुरक्षा है. हर आने-जाने वाली गाड़ी को सख्ती से चेक किया जा रहा है. हर गेट पर गाड़ी की डिटेल्स नोट की जा रही है. साथ ही कई सारे बाउंसर्स भी तैनात किए गए हैं.  

(फोटो- तेजश्री पुरंदरे)

Advertisement
दिल्ली में तेजस्वी यादव-एलेक्सिस की शादी
  • 4/10

हर एक गाड़ी पर और आने-जाने पर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अंदर मैन एंट्री के लिए तीन लेयर की सिक्योरिटी चेकअप से गुजरना पड़ रहा है. बाउंसर्स ने सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी मीडियाकर्मी वेन्यू के आसपास न भटके.

 

दिल्ली में तेजस्वी यादव-एलेक्सिस की शादी
  • 5/10

इस खास मौके पर परिवार के खास लोग और करीबी रिश्तेदार मौजूद रहे. दोनों की शादी बेहद ही धूम-धाम से हुई. तेजस्वी ने गोल्डन शेरवानी पहनी हुई थी जिसमें वो बेहद ही हैंडसम लग रहे थे.

(फोटो- तेजश्री पुरंदरे)

दिल्ली में तेजस्वी यादव ने एलेक्सिस की शादी
  • 6/10

तेजस्वी यादव की सगाई के वेन्यू को पिंक और ब्लू कलर की थीम से सजाया गया है. गेट की एंट्री पर सफेद और गुलाबी फूलों से सजावट की गई है. अंदर एक भव्य  स्टेज में बनाया गया है जिसका फ्लावर बेस्ड डेकोरेशन है. बात खाने की करें तो खाने के लिए भी शाही भोजन रखा गया है. खाने में कई सारे डेजर्ट रखे गए हैं. 

दिल्ली में तेजस्वी यादव ने एलेक्सिस की शादी
  • 7/10

तेजस्वी ने गहरे गोल्डन की शेरवानी पहन रखी है जबकि उनकी दुल्हनिया ने गोल्डेन बॉर्डर वाला सुर्ख लाल जोड़ा पहन रखा है. दोनों ही मंद-मंद मुस्कुरा रहे हैं. इस बेहद ही खास मौके पर तेजस्वी के साथ उनके बड़े भाई तेज प्रताप भी बेहद खुश लग रहे हैं.

दिल्ली में तेजस्वी यादव ने एलेक्सिस की शादी
  • 8/10

इस खास मौके पर अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव भी मौजूद रहे. तेजस्वी यादव की पत्नी एलेक्सिस अपने जेठ तेज प्रताव यादव के पैर छू कर आशीर्वाद भी लिया. 

दिल्ली में तेजस्वी यादव-एलेक्सिस की शादी
  • 9/10

लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव वर्तमान में बिहार में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. वो राघोपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं.  साल 2015 से 2017 तक तेजस्वी बिहार के उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. 

(फोटो- तेजश्री पुरंदरे)

Advertisement
दिल्ली में तेजस्वी यादव-एलेक्सिस की शादी
  • 10/10

तेजस्वी यादव आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से खेल चुके हैं. वो झारखंड क्रिकेट टीम का भी हिस्सा भी रहे हैं. वहीं उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी हसनपुर से विधायक हैं.

Advertisement
Advertisement