पटाखे जलाते हुए कुछ लोगों की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. ऐसा कहा जा रहा है कि एशिया कप में पाकिस्तान से भारतीय टीम के हारने के बाद भारत में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया और ये नजारा उसी जश्न का है.
ऐसा कहते हुए एक पोस्टकार्ड शेयर किया जा रहा है ( ) जिस पर लिखा है, ‘कल पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने एशिया कप में भारत को हरा दिया. लेकिन कुछ हिन्दुस्तानियों ने इस मौके पर पटाखे छुटाकर खुशी मनाई. अब अगर हम इस पर सवाल उठाएं, तो वो कहेंगे, भारत में शांतिदूतों का शोषण किया जाता है’.

इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि ये फोटो न तो हाल-फिलहाल की है और न ही इसमें दिख रहे लोग पाकिस्तान क्रिकेट टीम की किसी जीत का जश्न मना रहे थे.
ये फोटो साल 2011 के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट से जुड़ी है जब हैदराबाद के कुछ लोग पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सेमी-फाइनल मैच में भारत की जीत का जश्न मना रहे थे.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें ‘espncricinfo’ वेबसाइट पर मिली. यहां इसके साथ कैप्शन में लिखा है, ‘हैदराबाद, भारत में भारत की जीत की खुशी में फूटते पटाखे. 30 मार्च, 2011’. ठीक यही फोटो हमें ‘cricbuzz’ वेबसाइट पर भी मिली. यहां भी इसे भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान को हराने के बाद हैदराबाद में मनाए जा रहे जश्न का नजारा बताया गया है.
साल 2011 के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के जिस सेमी फाइनल मैच के बाद वायरल फोटो वाला जश्न मनाया गया था, वो पंजाब के मोहाली में खेला गया था. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान पर 29 रनों से जीत हासिल की थी. सचिन तेंदुलकर को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया था.
साफ है, एक पुरानी तस्वीर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम से भारतीय टीम को मिली हार के बाद भारत में मुस्लिम समुदाय के लोगों के खुशी मनाने की फोटो बताया जा रहा है.