
क्या फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा है कि फेसबुक पर रोज 200 करोड़ बार “जय श्री राम” लिखा जाता है? सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स एक फोटो कोलाज शेयर कर रहे हैं जिसपर एक तरफ मार्क जकरबर्ग और दूसरी तरफ भगवान राम की फोटो है.
इस तस्वीर पर नीचे की तरफ लिखा है, “फेसबुक पर प्रति दिन 2 अरब से ज्यादा बार, जय श्री राम का नाम लिखा जाता है — मार्क जकरबर्ग”.
एक फेसबुक यूजर ने ये तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “मार्क जकरबर्ग का दावा है कि फेसबुक पर हर दिन 200 करोड़ बार “जय श्री राम” लिखा जाता है. कृपया इसमें कुछ हजार और जोड़ें. जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम!!”

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि ये दावा गलत है. फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने “जय श्री राम” लिखे जाने के संबंध में ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
इस महीने की शुरुआत में अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान भी तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसा ही दावा किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त, 2020 को राम मंदिर का भूमिपूजन किया था.
ऐसी कुछ पोस्ट के आर्काइव वर्जन यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
AFWA की पड़ताल
हमें किसी विश्वसनीय स्रोत से ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें जकरबर्ग के “जय श्री राम” संबंधी किसी बयान का कोई जिक्र हो.
इसके अलावा, फेसबुक के ब्लॉग न्यूज़ रूम में भी ऐसी कोई सूचना नहीं है जहां सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी अपनी नई घोषणाएं अपडेट करती है. जकरबर्ग के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स में भी फेसबुक पर "जय श्री राम" की लोकप्रियता के बारे में ऐसी कोई टिप्पणी नहीं है.
हमने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म ‘CrowdTangle’ का उपयोग करते हुए पिछले 12 महीनों में फेसबुक पर “जय श्री राम” के वायरल होने की जांंच की. ‘क्राउडटैंगल’ के अनुसार, फेसबुक पर अगस्त के पहले हफ्ते में भूमि पूजन के आसपास “जय श्री राम” का नारा सबसे ज्यादा लोकप्रिय था. अगस्त के शुरुआती हफ्ते के पहले और बाद में इस वाक्यांश की लोकप्रियता में काफी गिरावट है.
‘क्राउडटैंगल’ के मुताबिक, “फेसबुक पर अंग्रेजी में पिछले 30 दिनों में 18,763 बार और पिछले 12 महीनों में 55,186 बार “जय श्री राम” लिखा गया है. हिंदी में ये संख्या काफी ज्यादा है. हिंदी में पिछले 30 दिनों में 5,77,604 बार और 12 महीनों में 17,21,155 बार “जय श्री राम” लिखा गया है.


अगस्त के पहले हफ्ते के पहले और बाद में गूगल ट्रेंड्स पर भी ऐसा ही रुझान दिखा रहा है.
पड़ताल से ये स्पष्ट है कि मार्क जुकरबर्ग ने ऐसा कभी नहीं कहा कि फेसबुक पर रोज 200 करोड़ बार “जय श्री राम” लिखा जाता है. इसके अलावा, 2020 में ये वाक्यांश सिर्फ अगस्त के पहले हफ्ते में फेसबुक पर खूब लोकप्रिय हुआ था, लेकिन जो दावा किया जा रहा है, उससे ये संख्या बहुत दूर है.