पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर का मकसद समझाने और आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारत से सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को दुनिया के तमाम कोनों में भेजा गया है. इनमें से एक ग्रुप को कांग्रेस नेता शशि थरूर लीड कर रहे हैं, जो 25 मई को अमेरिका जाने के बाद गुयाना, पनामा, ब्राजील और कोलंबिया की यात्रा करेगा.
अब इसी कड़ी में शशि थरूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ टिप्पणी करते दिख रहे हैं. वीडियो में थरूर कहते हैं कि जो बात अमेरिका के तमाम पूर्व राष्ट्रपतियों में थी, वो ट्रंप में नहीं है. लोग इस वीडियो को शशि थरूर की हाल ही में हुई अमेरिकी यात्रा से जोड़ते हुए शेयर कर रहे हैं.
वीडियो फेसबुक पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “BREAKING. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को क्लास लेस, शिष्टाचारहीन और जिसकी कोई गरिमा नहीं हैं, बताया है. शशि थरूर ट्रंप को उसी भाषा में जवाब दे रहे हैं जो वह समझते हैं. मोदी जी भी सोच रहे होगे ‘क्यों भेजा इसको मैंने डेलिगेशन में’."

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि थरूर का ये वीडियो सितंबर, 2024 का है जब वो न्यूयॉर्क में हुए जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुए थे. उस वक्त, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन थे.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 24 सितंबर, 2024 के एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मिला. इतना तो यहीं साफ हो जाता है कि थरूर का ये बयान उनकी हाल ही में हुई अमेरिकी यात्रा का नहीं, बल्कि महीनों पुराना है.
इसके बाद हमें इस वीडियो का लंबा वर्जन 12 सितंबर, 2024 के एक यूट्यूब वीडियो में मिला. इसके डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, 10 सितंबर, 2024 को शशि थरूर ने जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में ये बयान दिया था. ये कार्यक्रम न्यूयॉर्क में हुआ था, जहां इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी ने थरूर के साथ तमाम मुद्दों पर बातचीत की थी.
इस कार्यक्रम के एक दिन बाद, यानि 11 सितंबर, 2024 को थरूर ने अपने इंस्टाग्राम हेंडल से इस कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं. इन फोटो में थरूर के कपड़े और स्टेज देखकर साफ पता चलता है कि वायरल वीडियो इसी कार्यक्रम का है.
बता दें कि इस कार्यक्रम के वक्त अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन थे. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने 6 नवंबर, 2024 को अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की थी.
अमेरिका में क्या बोले थरूर?
पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात करते हुए, 25 मई को अमेरिका में शशि थरूर ने कहा कि सभी देशों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो जाना चाहिए. उन्होंने बोला कि हालांकि वो विपक्ष के नेता हैं, लेकिन उनका मानना है कि पहलगाम हमले के बाद भारत को एक कड़ी प्रतिक्रिया देने की जरूरत थी और भारत ने वैसा ही किया. साथ ही, थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता वाले बयान पर भी टिप्पणी की.
उनका पूरा बयान इस वीडियो में देखा जा सकता है.
साफ है, शशि थरूर के साल 2024 के एक वीडियो को, उनकी हाल ही में हुई अमेरिकी यात्रा का बताते हुए शेयर किया जा रहा है.