scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: पीएम मोदी के गाने पर झूम रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों का ये वीडियो जम्मू-कश्मीर का नहीं है

वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में ऐसा विकास किया कि अब वहां के कश्मीरी लोग भी मोदी के समर्थन वाले गाने पर नाच रहे हैं. 'आजतक फैक्ट चेक' ने पाया कि यह वीडियो जम्मू-कश्मीर का नहीं बल्कि 2019 का हरियाणा का वीडियो है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जम्मू-कश्मीर के लोग पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन वाले गाने पर झूम रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये साल 2019 में हरियाणा के पुन्हाना में आयोजित एक कार्यक्रम का वीडियो है.

"मोदी आएंगे डंके की चोट पे, नारे लगाएंगे मोदी-मोदी बोल के, कमल का बटन‌ दबा, वोट पाएंगे मोदी को दिल खोल के". मशहूर पंजाबी गाने '3 पेग' की तर्ज पर बने इस गाने पर एक वायरल वीडियो में कई लोग झूमते दिख रहे हैं.  इनमें से ज्यादातर ने मुस्लिम टोपी पहन रखी है. कहा जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में ऐसा विकास किया कि अब वहां के कश्मीरी लोग भी मोदी के समर्थन वाले गाने पर नाच रहे हैं.
 

 

 

 
 


वीडियो किसी जनसभा का लग रहा है, जहां मंच से एक आदमी जोशीले अंदाज में यह गाना गाता नजर आ रहा है. गाना गाते-गाते आदमी जनता के बीच चला जाता है. फिर जनता भी इस व्यक्ति के साथ नाचने-झूमने लगती है. फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम पर देखा जा सकता है.

'आजतक फैक्ट चेक' ने पाया कि यह वीडियो जम्मू-कश्मीर का नहीं बल्कि 2019 का हरियाणा का वीडियो है.

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो में सुनाई दे रहे गाने के बारे में थोड़ी खोजबीन करने पर हमें इसी कार्यक्रम का दूसरे एंगल से शूट किया गया वीडियो एक फेसबुक पेज पर मिला. इस पेज पर ये वीडियो 29 मार्च, 2019 को शेयर किया गया था.  

इस वीडियो में मंच पर एक बैनर लगा दिख रहा है जिस पर लिखा है, "एक शाम मोदी मनोहर के नाम". साथ में ये जगह गुड़ मंडी, पुन्हाना बताई गई है. पुन्हाना, हरियाणा के नूंह जिले का एक इलाका है. बैनर पर पीएम मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की फोटो भी देखी जा सकती है.

Advertisement

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि इसमें दिख रहे गायक का नाम रॉकी मित्तल हैं. खोजने पर पता चला कि इस नाम के हरियाणा के एक गायक हैं जो पीएम मोदी के समर्थक हैं. हमें उनका यूट्यूब चैनल  भी मिला, जहां उन्होंने वायरल वीडियो से मिलता-जुलता एक वीडियो 18 मार्च, 2019 को शेयर किया था. वीडियो के थंबनेल में बताया गया है कि ये पुन्हाना में हुए लाइव शो का वीडियो है. रॉकी मित्तल ने इस वीडियो के साथ रईस खान नाम के एमएलए का भी जिक्र किया है.

 

रईस खान 2014 में पुन्हाना से निर्दलीय विधायक बने थे. बाद में उन्होंने बीजेपी को समर्थन दे दिया था. हरियाणा में उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त था. रईस खान ने खुद भी फेसबुक पर 16 मार्च, 2019 को पुन्हाना में हुए इस कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. उस समय लोकसभा चुनाव नजदीक थे और प्रचार का दौर चल रहा था.

यहां यह बात स्पष्ट हो जाती है कि वायरल वीडियो चार साल से ज्यादा पुराना है और हरियाणा का है, ना कि कश्मीर का.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement