scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: राजस्थान में बीजेपी के चुनाव जीतते ही स्वास्थ्य बीमा की वेबसाइट बंद होने की बात है बेबुनियाद

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' का पोर्टल बंद होने की बात सरासर गलत है. हालांकि चुनावी नियमों के चलते इस पोर्टल के एक पॉपअप से गहलोत सरकार से संबंधित एक विज्ञापन हटाया गया था, जिसकी वजह से एरर दिख रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बीजेपी ने राजस्थान में चुनाव जीतते ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का पोर्टल बंद कर दिया है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का पोर्टल बंद होने की बात बेबुनियाद है. सिर्फ वेबसाइट के एक पॉपअप में एरर आ रहा है जिसे बंद करके पोर्टल चलाया जा सकता है.

क्या राजस्थान चुनाव में जीत के तुरंत बाद ही बीजेपी ने कांग्रेस के शासनकाल में शुरू की गई सरकारी योजनाएं बंद करना शुरू कर दिया है? सोशल मीडिया पर कुछ लोग यही दावा कर रहे हैं.

ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी ने राज्य की 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' की वेबसाइट बंद कर दी है.

साल 2021 में शुरू हुई 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' के तहत राजस्थान में गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को 25 लाख तक के इलाज की सुविधा मुफ्त में दी जाती है.

जो लोग इस योजना के बंद होने की बात कह रहे हैं, वो सबूत के तौर पर एक पोस्टर शेयर कर रहे हैं, जिसमें इस पोर्टल का एक स्क्रीनशॉट मौजूद है. इस पर लिखा है- ‘HTTP Error 404’. साथ ही, लिखा है, “राजस्थान की जनता को भाजपा ने दिया इनाम. 25 लाख के मुफ्त इलाज वाली मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पोर्टल को किया बंद".

मुंबई प्रदेश कांग्रेस समिति ने भी एक वीडियो ट्वीट करते हुए दावा किया है कि बीजेपी ने ये पोर्टल बंद कर दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना की वेबसाइट खोलते ही एरर आ जाता है. इस ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' का पोर्टल बंद होने की बात सरासर गलत है. हालांकि चुनावी नियमों के चलते इस पोर्टल के एक पॉपअप से गहलोत सरकार से संबंधित एक विज्ञापन हटाया गया था, जिसकी वजह से एरर दिख रहा है.  

कैसे पता लगाई सच्चाई?

सबसे पहले हमने 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' की वेबसाइट खोली. ऐसा करते ही हमें भी ‘HTTP Error 404’ का पॉपअप दिखा. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ये पॉपअप मूल वेबसाइट से अलग है और इसमें ऊपर दाहिनी तरफ एक क्रॉस का निशान बना हुआ है. जब हमने इस पर क्लिक किया तो पॉपअप बंद हो गया और चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का पोर्टल खुल गया, जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हैं.

 

इसके बाद हमने कुछ अन्य सरकारी योजनाओं के पोर्टल देखे. जनसूचना पोर्टल की वेबसाइट खोलने पर हमें एक पॉपअप दिखा. इसमें राजस्थान में मतदान की तारीख बताते हुए लोगों से वोट डालने की बात कही गई है. इस पोर्टल को खोलने के लिए भी पॉपअप को बंद करना पड़ रहा है. साफ है, इस तरह के पॉपअप से वेबसाइट के चलने या न चलने का कुछ लेना-देना नहीं है. ये वेबसाइट का सिर्फ एक हिस्सा भर हैं.

Advertisement

चिरंजीवी वेबसाइट पर क्यों आया एरर पॉपअप?

इस बारे में और जानकारी पाने के लिए हमने वेबसाइट के एक नोडल ऑफिसर से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना की वेबसाइट में कोई समस्या नहीं है, वो सामान्य रूप से काम कर रही है. दरअसल, इस वेबसाइट पर महंगाई राहत शिविर कैम्प का एक ऐड आता था, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तस्वीर लगी थी. चुनाव के चलते सभी पोर्टल्स से राजस्थान की पूर्व सरकार से संबंधित ऐड हटा दिए गए थे. यही वजह है कि पॉपअप में एरर आ रहा है.

इसके अलावा हमें राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोश की वेबसाइट पर भी एरर पॉपअप दिखाई दिया. हालांकि, यहां भी पॉपअप को बंद कर दें तो मुख्यमंत्री सहायता कोश की वेबसाइट आसानी से खुल जाती है.

आखिर कब आता है ‘Error 404’?

इंडिपेंडेंट टेक्नोलॉजिस्ट करण सैनी ने हमें बताया कि कई बार वेबसाइट पर लिंक के जरिये तस्वीर, वीडियो या कोई अन्य कंटेन्ट डाला जाता है. ऐसे में अगर ये लिंक काम करना बंद कर दे तब ये एरर आता है. चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना की बात करें तो इसका पोर्टल पूरी तरह चल रहा है, लेकिन इस पर दिखाए जाने वाले पॉपअप ऐड का लिंक फिलहाल काम नहीं कर रहा है, जिसकी वजह से एरर आ रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement