क्या आठ साल तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा अब एक प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं? सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. तस्वीर में ओबामा एक लैपटॉप पर कुछ काम करते हुए नज़र आ रहे हैं. तस्वीर से जुड़े मैसेज में लिखा है- "अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब एक प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं, इंडिया में तो एक बार विधायक बन गए तो पांच पीढ़ी बैठ कर खाती है."
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ रूम (AFWA) ने पाया कि ना तो ओबामा कोई प्राइवेट जॉब कर रहे हैं और ना ही ये तस्वीर अभी की है. यह तस्वीर साल 2012 की है. उस समय ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति ही थे. हमें ऐसी कोई न्यूज़ रिपोर्ट भी नहीं मिली जिसमें ओबामा के प्राइवेट नौकरी करने का ज़िक्र हो. यह पोस्ट काफी समय से सोशल मीडिया पर वायरल है और हजारों लोग इसे सच मान कर शेयर कर चुके हैं.
जब हमने इस तस्वीर को रिवर्स सर्च किया तो पता चला कि खुद ओबामा ने ये तस्वीर 30 अगस्त 2012 को ट्वीट की थी. इस दिन ओबमा ने सोशल मीडिया वेबसाइट Reddit पर "Ask me anything" (मुझसे कुछ भी पूछो) नाम का एक सेशन रखा था. इस सेशन में वे आम जनता के सवालों का जवाब दे रहे थे.
President Obama is answering your questions in a #Reddit AMA, starting right now: http://t.co/f00rEdkn, pic.twitter.com/Q5gWHTTM
— Barack Obama (@BarackObama) August 29, 2012
ओबामा का इस तरह अचानक सोशल मीडिया वेबसाइट पर ऑनलाइन आना चौंकाने वाला था जिसे खासा पसंद किया गया. मीडिया ने इस पर खबर भी की थी.
हमें ऐसी कोई न्यूज़ रिपोर्ट भी नहीं मिली जिसमें ये बताया गया हो कि ओबामा कोई निजी जॉब कर रहे हैं. ऐसा होना मुश्किल है कि ओबामा कहीं प्राइवेट जॉब कर रहे हों और उसे मीडिया कवर ना करे. पड़ताल के दौरान हमें कुछ न्यूज़ रिपोर्ट्स जरूर मिलीं जिनके मुताबिक साल 2018 में ओबामा दंपति और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी नेटफ्लिक्स के बीच एक डील हुई थी. नेटफ्लिक्स ने इस बारे में ट्वीट करते हुए लिखा था कि डील के तहत ओबामा दंपति नेटफिक्स के लिए फिल्म और सीरीज प्रोड्यूस करेंगे.
इसी तरह का एक पोस्ट पिछले साल भी वायरल हुआ था जिसे ऑल्ट न्यूज़ ने ख़ारिज किया था.President Barack Obama and Michelle Obama have entered into a multi-year agreement to produce films and series for Netflix, potentially including scripted series, unscripted series, docu-series, documentaries, and features.
— Netflix US (@netflix) May 21, 2018