scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: इस फोटो में दिख रहा सैनिक नहीं है इजरायली पीएम का बेटा

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह पोस्ट गुमराह करने वाली है. फोटो में दिख रहा सैनिक बे​शक इजरायली सेना का जवान है, लेकिन वह इजरायल के किसी प्रधानमंत्री का बेटा नहीं है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इजरायली प्रधानमंत्री के बेटे की फोटो जो कि सेना में सेवा दे रहे हैं.
फेसबुक पेज ‘Tellgu’
सच्चाई
फोटो में दिख रहा व्यक्ति इजराइली सैनिक है लेकिन वह इजराइल के किसी प्रधानमंत्री का बेटा नहीं है.

सोशल मीडिया पर एक फोटो लोगों का काफी ध्यान खींच रही है जिसमें यूनिफॉर्म में एक सैनिक एक आदमी को सैल्यूट कर रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह सैनिक इजरायल के प्रधानमंत्री का बेटा है जो सेना में सेवा दे रहा है, जबकि भारत में इसके उलट, नेताओं के बेटे विलासिता का जीवन जीते हैं और बाद में राजनीति में आ जाते हैं.

fact_111219064149.jpg

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह पोस्ट गुमराह करने वाली है. फोटो में दिख रहा सैनिक बे​शक इजरायली सेना का जवान है, लेकिन वह इजरायल के किसी प्रधानमंत्री का बेटा नहीं है.

यह पोस्ट फेसबुक पेज ‘Tellgu’ ने बुधवार को शेयर की है.  इसके अलावा, सोशल मीडिया पर इस तरह की और भी पोस्ट शेयर की जा रही हैं.

Advertisement

fact3_111219064648.jpg

रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें कुछ खबरें मिलीं जिनमें इस फोटो का इस्तेमाल हुआ है. Jerusalem Post की एक खबर के मुताबिक, तस्वीर में दिख रहा आदमी Gilad Shalit नाम का इजरायली सैनिक है, जिसे कट्टरपंथी संगठन हमास ने 25 जून, 2006 से बंदी बनाकर रखा था और वह 18 अक्टूबर, 2011 को इजरायल वापस लौटा था.

रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सैनिक Gilad Shalit को छोड़ने के बदले इजरायल ने हमास और अन्य संगठनों के 1027 फिलीस्तीनी कैदियों को छोड़ा था.

यह फोटो Gilad के वापस लौटने के दौरान सेंट्रल इजरायल के Tel Nof एयरबेस पर ली गई थी. फोटो में Gilad जिस आदमी को सैल्यूट कर रहे हैं, वह कोई और नहीं, बल्कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हैं.

इस घटना की कुछ और तस्वीरें हमें Getty Images पर भी मिलीं.

world-s-best-gilad-shalit-stock-pictures--photos--and-images---getty-images_111219065320.jpg

Gilad Shalit 28 अगस्त, 1986 को इजरायल में Noam और Aviva Shalit के यहां पैदा हुए.

हालांकि, यह सही है कि इजरायल के प्रधानमंत्री के छोटे बेटे अवनेर नेतन्याहू ने 2014 में सेना ज्वाइन की थी.

Jerusalem Post  की ही एक रिपोर्ट कहती है कि "इजराइल के सिक्योरिटी सर्विस लॉ 1949 के मुताबिक, 18 साल की उम्र के सभी इजरायली नागरिकों के लिए सेना में सेवा देना अनिवार्य है. सिर्फ दो समूह ऐसे हैं जिन पर अनिवार्य सैनिक सेवा की शर्त लागू नहीं होती, वे हैं: अति-रूढ़िवादी और अरब इजरायली नागरिक."

Advertisement

इसलिए यह तो सच है कि इजरायली प्रधानमंत्री के बेटे ने सेना में सेवा दी, लेकिन वायरल तस्वीर में दिख रहा सैनिक किसी इजरायली प्रधानमंत्री का बेटा नहीं है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement