सोशल मीडिया पर एक वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है, इसमें एक मार्शल आर्टिस्ट ननचाकू (मार्शल आर्ट में इस्तेमाल होने वाला एक तरह का हथियार) से टेबल टेनिस खेलता दिख रहा है. फेबसुक पर इस ब्लैक एंड व्हाइट क्लिप को बहुत लोग साझा कर रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा मार्शल आर्टिस्ट कोई और नहीं बल्कि ब्रूस ली है और यह वीडियो 1970 में शूट किया गया था.
फेसबुक यूजर 'Sumita Chakraborty' व अन्य ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, जिसका हिंदी अनुवाद है: '1970 की दुर्लभ क्लिप, ब्रूस ली अपने ननचाकू से टेबल टेनिस खेलते हुए.'
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. वीडियो में दिख रहा मार्शल आर्टिस्ट ब्रूस ली नहीं है.
यह एक एडवर्टीजमेंट क्लिप का डिजिटल क्रिएशन है. यह क्लिप साल 2008 में एक अंतरराष्ट्रीय एडवर्टाइजिंग कंपनी ने नोकिया N96 लिमिटेड एडिशन ब्रूस ली सेल फोन के लॉन्च के लिए बनाया था. 1.12 मिनट का यह वीडियो पिछले कुछ सालों से फेसबुक पर वायरल है. कई यूजर्स इसे सच मानकर शेयर कर चुके हैं.

Sumita Chakraborty की पोस्ट पर एक यूजर 'Devranjan Dev' ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि यह वीडियो नोकिया फोन के एडवर्टीजमेंट के लिए बनाया गया था. हमने कीवर्ड्स की मदद से जब इंटरनेट पर सर्च किया तो हमें ऐसे बहुत से आर्टिकल्स मिले और नोकिया की एडवर्टीजमेंट का वीडियो भी मिला.
' Adweek.com' वेबसाइट ने इस एडवर्टीजमेंट के बारे में अपने एक आर्टिकल में लिखा. इसके अनुसार यह एड क्लिप एजेंसी जेडब्ल्यूटी बीजिंग ने तैयार किया था.

हमें कई गैजेट्स की वेबसाइट्स जैसे 'gsmarena.com' और 'adage.com' पर भी इस फोन के लॉन्च संबंधी आर्टिकल नजर आए.

'Agency. Asia' को इंटरव्यू देते हुए एड एजेंसी के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर पॉली चू ने 'ब्रूस ली पिंग—पॉन्ग कैम्पेन' की वीडियो क्लिप कैसे तैयार की गई इसके बारे में बताया.

मार्शल आर्ट्स स्टार ब्रूस ली की मौत साल 1973 में हो गई थी. यह एड फिल्म उनकी मौत के ठीक 35 साल बाद बनाई गई थी. एड में ब्रूस ली का किरदार निभाने वाले आर्टिस्ट का चेहरा काफी हद तक ली के चेहरे से मेल खाता है.
फैक्ट चेक वेबसाइट 'Snopes' ने भी इस दावे की पोल खोली थी.