
एअर इंडिया प्लेन क्रैश मामले में अहमदाबाद पुलिस ने पुष्टि कर दी है कि इस घटना में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस फ्लाइट में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी थे जिनका निधन हो चुका है. बताया जा रहा है कि रूपाणी अपनी पत्नी और बेटी से मिलने के लिए लंदन जा रहे थे.
इस दिल दहला देने वाले हादसे के बाद से सोशल मीडिया पर एक सेल्फी फोटो काफी वायरल हो रही है जिसमें विजय रूपाणी किसी विमान के अंदर बैठे दिख रहे हैं. फोटो में एक महिला भी हैं. देखने में ऐसा लग रहा है कि ये फोटो इसी महिला ने ली है.
दावा ये किया जा रहा है कि ये विजय रूपाणी की आखिरी फोटो है और उसी विमान की है जो अहमदाबाद में क्रैश हुआ.

सैकड़ों लोगों ने इस फोटो को इसी दावे के साथ शेयर किया है. कुछ मीडिया संस्थाओं ने भी इसी जानकारी के साथ इस तस्वीर को अपनी खबरों में इस्तेमाल किया है.
लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि विजय रूपाणी की ये फोटो 2021 की है, न कि आखिरी.
हमने देखा कि वायरल पोस्ट्स पर माजिद लधानी नाम के एक यूजर ने कमेंट किया है कि ये फोटो पुरानी है. माजिद, दमन-दीव बीजेपी के मीडिया इंचार्ज हैं. उन्होंने अपने कमेंट में लीना गोस्वामी नाम की एक महिला के फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.
अपने फेसबुक पोस्ट में लीना नाम की इस महिला ने लिखा है कि ये फोटो 12 जून, 2021 की है जब वो और रूपाणी एक ही फ्लाइट में थे. साथ में लीना ने पोस्ट में रूपाणी के सही-सलामत होने की कामना भी की है.
हमें फेसबुक पर ये प्रोफाइल तो मिल गई लेकिन लीना ने इसे प्राइवेट किया हुआ है. लीना से बात करने के लिए हमने माजिद लधानी से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि लीना उनकी मित्र हैं.
माजिद की मदद से हमने लीना से फोन पर बात की. लीना ने हमें ये बात स्पष्ट कर दी कि ये फोटो पुरानी है. लीना के मुताबिक, उन्होंने ये सेल्फी 12 अक्टूबर, 2021 को ली थी जब वो अहमदाबाद से लंदन जा रही थीं.
उनकी फ्लाइट में विजय रूपाणी भी थे. लीना का कहना था कि फेसबुक पोस्ट में उन्होंने गलती से 12 जून की तारीख लिख दी है. लीना ने हमें बताया 12 अक्टूबर, 2021 को ये फोटो उन्होंने अपने बेटे को वाट्सऐप पर भी भेजी थी. इसका स्क्रीनशॉट उन्होंने हमारे साथ शेयर किया जिसमें ये तारीख देखी जा सकती है.

इस तरह ये साबित हो जाता है कि विजय रूपाणी ये फोटो लगभग चार पुरानी है, अभी की नहीं.