scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: नसीरुद्दीन ने नहीं कहा कि मोदी दोबारा PM बने, तो लाखों मुस्लिम छोड़ देंगे हिंदुस्तान

अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उनके हवाले से कहा गया है कि अगर नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने, तो लाखों मुस्लिम हिंदुस्तान छोड़ देंगे. इस बयान में कितनी सच्चाई है...जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
नसीरुद्दीन शाह ने कहा है कि अगर मोदी दोबारा पीएम बने, तो लाखों मुस्लिम हिंदुस्तान छोड़ देंगे.
सोशल मीडिया यूजर  NAMO2019PM पेज और दूसरे कई यूजर
सच्चाई
हमें नसीरुद्दीन शाह का सार्वजनिक रूप से ऐसा कोई बयान नहीं मिला. शाह ने भी इस बयान को अपना मानने से इंकार कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आलोचकों में से एक आलोचक वरिष्ठ फिल्म कलाकार नसीरुद्दीन शाह भी है. अब उनके हवाले से एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि अगर नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने, तो लाखों मुस्लिम हिंदुस्तान छोड़ देंगे.

nasiruddin_052919080115.jpg

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) को नसीरुद्दीन शाह का  सार्वजनिक रूप से ऐसा कोई बयान नहीं मिला. इस बयान को नसीरुद्दीन का बताकर खूब वायरल किया जा रहा है. इस पोस्ट को फेसबुक पर हजारों बार शेयर किया जा चुका है.

narendra-modi-for-2019-pm---posts_052919080225.png

हमने इंटरनेट को अच्छे तरह से खंगाला, लेकिन नसीरुद्दीन शाह के इस बयान का जिक्र हमें किसी भी न्यूज आर्टिकल में नहीं मिला. अगर शाह इस तरह का कोई भी बयान देते, तो ऐसा होना मुश्किल है कि कोई भी मीडिया हाउस उस पर खबर न करे.   

Advertisement

बूम लाइव से बातचीत में नसीरुद्दीन शाह के असिस्टेंट जयराज ने इस खबर का खंडन किया और कहा कि नसीरुद्दीन शाह ने कभी ऐसा बयान नहीं दिया.  

हालांकि पिछले साल दिसंबर में उनके एक बयान पर बवाल खड़ा हो गया था. Karwan-e-Mohabbat नाम के एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि आज जिस तरह का माहौल भारत में बना हुआ है, उसको लेकर वो अपने बच्चों के लिए डरे हुए हैं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement