बिहार बंद के दौरान राहुल-तेजस्वी की गाड़ी पर कन्हैया कुमार और पप्पू यादव को जगह ना मिलने पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोशल मीडिया पर अब कन्हैया कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कथित तौर पर राहुल गांधी के खिलाफ बयान दे रहे हैं.
वायरल वीडियो में कन्हैया कहते हैं, “राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा. लोकतंत्र में वोट से तय होगा कि हमारा शासक कौन बनेगा. और ये जो लोकतंत्र है, ये लोकतंत्र ही भारत की बुनियाद है.”
वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “ये राहुल गांधी को क्यूं गरिया रहे हैं कन्हैया कुमार? पार्टी बदलने वाले हैं क्या? अब राहुल गांधी भी समझ गए होंगे. हर लाल झंडा वाला वफादार नहीं होता!”
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो जुलाई 2023 का है, जब कन्हैया कुमार ने बेंगलुरु में भारतीय युवा कांग्रेस के एक कार्यक्रम में बीजेपी के खिलाफ भाषण दिया था.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसके बारे में 28 जुलाई, 2023 को छपी एक न्यूज रिपोर्ट मिली. इसमें वायरल वीडियो का एक स्क्रीनशॉट मौजूद है. खबर के मुताबिक, कन्हैया कुमार ने ये भाषण बेंगलुरु में हुए भारतीय युवा कांग्रेस के एक कार्यक्रम में दिया था. इस दौरान कन्हैया ने पीएम मोदी के खिलाफ बयानबाजी की थी.
दरअसल, पीएम मोदी ने इंडिया ब्लॉक के खिलाफ निशाना साधते हुए कहा था कि इंडियन मुजाहिद्दीन और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के नाम में भी इंडिया है. सिर्फ नाम में इंडिया होने से कोई भारतीय नहीं हो जाता. कन्हैया ने अपने इस भाषण में पीएम मोदी को उनके इस बयान के खिलाफ घेरा था.
कीवर्ड सर्च की मदद से हमें कन्हैया के भाषण का पूरा वीडियो ‘इंडियन यूथ कांग्रेस’ के फेसबुक पेज पर मिला. यहां इसे 27 जुलाई, 2023 को लाइव स्ट्रीम किया गया था. यहां दी गई जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु में हुए ‘बेहतर भारत की बुनियाद IYC यूथ कन्वेन्शन’ के दूसरे दिन कन्हैया कुमार ने ये भाषण दिया था.
करीब 15 मिनट 10 सेकंड के बाद कन्हैया कहते हैं, “हमारा संकल्प है कि इस देश में पैदा होने वाला कोई भी व्यक्ति, चाहे उसकी जाति कुछ भी हो, इस देश में पैदा होने वाला कोई भी इंसान, चाहे उसका लिंग कुछ भी हो, इस देश में पैदा होने वाला कोई भी मनुष्य, चाहें उसका धर्म कुछ भी हो, वो इस देश का नागरिक है. और नागरिक होने का मतलब होता है कि राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा. लोकतंत्र में वोट से तय होगा कि हमारा शासक कौन बनेगा. और ये जो लोकतंत्र है, ये लोकतंत्र ही भारत की बुनियाद है.”
पूरे भाषण में कन्हैया ने कहीं भी कांग्रेस या राहुल गांधी के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया था. इस भाषण को लेकर उस वक्त कई रिपोर्ट्स भी छपी थीं.
बता दें कि बिहार बंद के बाद कन्हैया कुमार ने एक न्यूज चैनल से इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ट्रक पर उन्हें जगह मिली या नहीं, ये जरूरी मुद्दा नहीं है. कन्हैया का कहना था कि वो उस दिन बिहार के मतदाताओं के अधिकार के लिए सड़क पर उतरने आए थे, ट्रक पर चढ़ने नहीं. इसे लेकर विवाद खड़ा करना बेईमानी है.
साफ है, कन्हैया के करीब दो साल पुराने वीडियो को बिहार चुनाव के पहले गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है.