सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल है, जिसमें स्कूल यूनिफॉर्म पहने कुछ लड़कियां भरे बाजार में एक आदमी को डंडों से पीटती नजर आ रही हैं. कहा जा रहा है कि ये घटना उत्तर प्रदेश के हापुड़ की है जहां एक मुस्लिम शख्स इन हिंदू छात्राओं को रोज छेड़ता था. छेड़छाड़ से आजिज आकर छात्राओं ने एक दिन उसे सबक सिखा दिया.

वीडियो के साथ लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, “तू इस युग की नारी है नास कर उन् दुष्टो का तू रावण दुःशासन पर भारी है उठा शस्त्र बन जा लक्ष्मी तू ही दुर्गा काली है यूपी के हापुड़ शहर में स्कूल आती जाती लड़कियों को छेड़ता था अब्दुल हिंदू शेरनियों ने कुछ यूं सिखाया सबक़”.
फेसबुक और ट्विटर पर इस कैप्शन के साथ ये वीडियो कई लोग शेयर कर चुके हैं. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
“आजतक फैक्ट चेक” ने पाया कि ये अगस्त, 2023 का हापुड़ का ही वीडियो है, लेकिन इसमें लड़कियों से मार खा रहा व्यक्ति हिंदू है. ये बात सच है कि वीडियो में पिटते दिख रहे व्यक्ति ने कुछ छात्राओं से अभ्रदता की थी. इस युवक को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है.
कैसे पता की सच्चाई?
खोजने पर हमें इस वीडियो से संबंधित “नवभारत टाइम्स” की 11 अगस्त, 2023 की एक खबर मिली.
खबर के अनुसार, हापुड़ के पक्का बाग इलाके में एक दुकानदार ने रास्ते से गुजर रहीं कुछ छात्राओं पर छींटाकशी कर दी थी. इसको लेकर वहां विवाद हो गया और छात्राओं ने दुकानदार को लाठी-डंडों से पीट दिया. दुकानदार ने भी लड़कियों पर लाठी चलाई. मौके पर पुलिस पहुंची और मामला शांत करवाया. खबर में बताया गया है कि दुकानदार रोज छात्राओं को उल्टा-सीधा बोलता था.
इस मामले को लेकर छपी “अमर उजाला” की खबर में इस बात का भी जिक्र है कि आरोपी की मानसिक स्थिति सही नहीं थी. यही जानकारी पुलिस के हवाले से ‘हिंदुस्तान’ की रिपोर्ट में भी दी गई है. उस समय हापुड़ पुलिस ने भी एक ट्वीट में बताया था कि इस घटना का आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ है.
हिंदू ही है आरोपी
इस मामले के बारे में और जानकारी पाने के लिए हमने इलाके के चौकी इंचार्ज हरी कुमार से बात की. उनका कहना था कि आरोपी हिंदू समुदाय से ही था और उसका नाम गौरव था. हरी कुमार के अनुसार, मामले में कोई एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई क्योंकि शख्स की मानसिक हालत ठीक नहीं थी.
वायरल वीडियो में “जयपुर मूर्ति कला” लिखा एक दुकान का बोर्ड दिख रहा है. यूट्यूब पर इसी नाम का एक चैनल मौजूद है. इस चैनल के एक वीडियो में एक फोन नंबर दिया गया और बताया गया है कि ये दुकान हापुड़ के पक्का बाग इलाके में है.

कॉल करने पर हमारी बात दुकान संचालक श्रीनिवास शर्मा से हुई. उन्होंने बताया कि ये घटना उन्हीं की दुकान के पास हुई थी. श्रीनिवास ने इस बात की भी पुष्टि की कि आरोपी हिंदू है और उसका नाम गौरव रोहिला है.