scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: दुष्यंत चौटाला का BJP को समर्थन देने वाला बयान है 5 साल पुराना

फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसी तरह की एक और तस्वीर मिली, जिसमें आजतक के ग्राफिक्स में लिखा हुआ नजर आ रहा है बीजेपी का समर्थन कर सकती है INLD.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी को समर्थन देने की बात कही है
Arav Back ‎ नाम के एक फेसबुक यूजर
सच्चाई
दुष्यंत ने ये बात 2014 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान कही थी.

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थम चुका है और सोमावर को दोनों राज्यों में वोटिंग होनी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए दावा किया गया है कि हरियाणा की जननायक जनता पार्टी (JJP) के संस्थापक दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी को समर्थन देने की बात कही है. तस्वीर में आजतक तक न्यूज चैनल की 'BREAKING NEWS' प्लेट नजर आ रही है और लिखा है 'जरूरत पड़ी तो बीजेपी का सर्मथन - दुष्यंत'

arav-back---_-_----_-_-_-_--_-_-_---_102019065909.png

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल तस्वीर 2014 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव के समय की है. उस समय इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के बीजेपी को समर्थन को लेकर खबर आई थी जिसे आजतक न्यूज चैनल ने प्रसारित किया था. 2014 में दुष्यंत चौटाला INLD के ही सदस्य थे.  

Advertisement

Arav Back ‎ नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस पोस्ट को 18 अक्टूबर 2019 को शेयर किया था. सोशल मीडिया पर लोग दुष्यंत चौटाला के इस बयान को अभी का मानकर शेयर कर रहे है.

फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसी तरह की एक और तस्वीर मिली, जिसमें आजतक के ग्राफिक्स में लिखा हुआ नजर आ रहा है 'बीजेपी का समर्थन कर सकती है INLD'.

aaj-tak-choutala_102019070048.png

कुछ कीवर्ड की मदद से इस खबर को खोजने पर हमें इससे जुड़ा एक यूट्यूब वीडियो मिला. ये वीडियो   आजतक के यूट्यूब चैनल पर 19 अक्टूबर 2014 को अपलोड हुआ था. वीडियो के मुताबिक दुष्यंत चौटाला ने आजतक संवादाता से विधानसभा चुनाव नतीजों के ठीक पहले कहा था कि जरुरत पड़ने पर INLD बीजेपी को समर्थन दे सकती है. वीडियो में वायरल तस्वीर वाला फ्रेम भी देखा जा सकता है.

haryana-polls--inld-to-extend-support-to-bjp---youtube_102019070202.png

INLD से 2018 में  निष्कासित होने के बाद दुष्यंत चौटाला ने पिता अजय चौटाला के साथ मिलकर जननायक जनता पार्टी (JJP)  नाम से एक नया दल बना लिया था. INLD (पहले हरियाणा लोक दल राष्ट्रीय ) की  स्थापना दुष्यंत चौटाला के परदादा चौधरी देवी लाल ने की थी. चौधरी देवी लाल भारत के छठे उप-प्रधानमंत्री रहे हैं.

इंटरनेट पर सर्च करने पर हमें हाल ही में छपी ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें दुष्यंत के इस तरह के बयान का जिक्र हो. दुष्यंत के अगर हाल ही के बयानों को देखें तो वो बीजेपी पर हमलावर ही नजर आ रहे है. इस बारे में हमारी बात दुष्यंत के मीडिया एडवाइजर दीपकमल सहारन से भी हुई. उनका कहना भी यही था कि दुष्यंत ने इस तरह का बयान नहीं दिया है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement