केसरी पगड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. फोटो में योगी, सिख गुरुओं के सामने हाथ जोड़े खड़े हुए हैं. लेकिन, चर्चा का विषय इस तस्वीर के अंदर दिख रही एक दूसरी फोटो है. दरअसल, योगी के बायीं ओर दीवार पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो लगी हुई है. लोगों की मानें तो किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम योगी एक गुरुद्वारे गए थे, जिसकी दीवार पर पूर्व सीएम अखिलेश की फोटो लगी हुई थी. कई लोग इस फोटो को अखिलेश यादव की लोकप्रियता के सबूत के तौर पर पेश कर रहे हैं.
इसे शेयर करते हुए फेसबुक पर एक व्यक्ति ने लिखा, “कल आदरणीय सीएम योगी जी एक गुरुद्वारा में गए थे वहां दीवाल पर सपा आदरणीय अखिलेश यादव जी की पहले से ही तस्वीर लगी हुई थी. आदरणीय अखिलेश यादव जी को सिख भाईयों ने अपने गुरुद्वारे में भी जगह दे रखी हैं. इसे कहते हैं लोकप्रियता.”
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये फोटो किसी गुरुद्वारे की नहीं, बल्कि लखनऊ में सरकारी मुख्यमंत्री आवास पर हुए कार्यक्रम की है. आवास में अखिलेश के साथ-साथ और भी कई नेताओं की तस्वीरें लगी हुई हैं.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये योगी आदित्यनाथ के 12 जुलाई के एक एक्स पोस्ट में मिली. यहां बताया गया है कि ये फोटो लखनऊ में उनके सरकारी आवास पर 12 जुलाई को हुए एक कार्यक्रम की है.
ये कार्यक्रम श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष के मौके पर आयोजित हुआ था. सीएम योगी ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए 'संदेश यात्रा' की शुरुआत की थी. ये यात्रा लखनऊ से शुरू होकर दिल्ली के शीशगंज गुरुद्वारे पर जाकर खत्म होगी. बता दें कि 24 नवंबर, 2025 को गुरु तेग बहादुर की शहादत के 350 साल पूरे हो जाएंगे.
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में भी मुख्यमंत्री आवास पर हुए इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई है. बता दें, कि साल 2024 में भी साहिबजादों के बलिदान दिवस पर सीएम योगी ने अपने आवास पर एक पाठ का आयोजन किया था.
इसके अलावा हमें ANI के एक्स अकाउंट पर इस कार्यक्रम का एक वीडियो भी मिला. इसमें सीएम योगी सिखों के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब को अपने सिर पर रखकर सम्मान देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री आवास की दीवार पर अखिलेश यादव, राजनाथ सिंह, और मायावती समेत कई नेताओं की तस्वीरें लगी हुई हैं.
साफ है, गुरुद्वारे का बताया जा रहा ये फोटो असल में मुख्यमंत्री आवास का है, जहां अखिलेश के अलावा और भी कई नेताओं की तस्वीरें लगी थीं.