सोशल मीडिया पर ‘लव जिहाद’ के दावे के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र में मुस्लिम समुदाय का एक लड़का, एक हिंदू लड़की को ‘लव जिहाद’ में फंसाने में नाकाम हो गया, जिसके बाद उसने लड़की को चाकू से मारने की कोशिश की.
चौंकाने वाले इस वीडियो में हाथ में चाकू लिए एक लड़का, एक लड़की को धमकाता नजर आ रहा है. उसने लड़की को उसकी गर्दन से पकड़ा हुआ है. आसपास खड़े लोग लड़के को समझाने की कोशिश कर रहे हैं, पर वो नहीं मान रहा. लेकिन आखिर में ये लोग लड़के को किसी तरह दबोच लेते हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “ महाराष्ट्र की घटना स्कूल की लड़की को लव जिहाद में फंसाने की कोशिश में नाकाम होने पर चाकू से गला काटने की कोशिश में जिहादी जेहादियों मुल्लों पर नजर रखिये अपनी बहन बेटियों को सावधान करिए!!! हिन्दूओं को चाहिये कि ईसाई मुसलमान वामपंथी सेक्युलर गैंग के लडकों, लडकियों से दूर रहे”.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस घटना में आरोपी लड़का मुस्लिम नहीं, बल्कि हिंदू समुदाय का ही है. मामला एकतरफा प्यार का है और इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.
यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: सपा की मीटिंग में यादवों ने दलित को पीटा? इस वीडियो की असली कहानी कुछ और है
कैसे पता की सच्चाई?
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये न्यू इंडियन एक्सप्रेस के इंस्टाग्राम हैंडल पर मिला. 23 जुलाई के इस पोस्ट में बताया गया है कि महाराष्ट्र के सतारा में 18 वर्षीय आर्यन वाघमाले नाम के एक लड़के ने एक नाबालिग लड़की के गले पर चाकू रखकर धमकाया.
इसके अलावा मिड डे और न्यूज 18 की रिपोर्ट्स में भी लड़के का नाम आर्यन वाघमाले ही बताया गया है. इन खबरों के मुताबिक, यह घटना हाल ही में सतारा के बसप्पा पेठ में हुई थी. आरोपी लड़का बारहवीं क्लास का छात्र है.
इस लड़के के खिलाफ पहले भी उत्पीड़न के आरोप लगे थे और कई शिकायतें दर्ज की गई थीं. शाहुपुरी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर एसजी माहत्रे ने बताया कि हमले में नाबालिग लड़की को हाथ में मामूली चोट आई थी. जांच में पता चला कि लड़का कई महीनों से लड़की को परेशान कर रहा था. अभियुक्त के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
वायरल दावे के बारे में जानने के लिए हमने पुलिस इंस्पेक्टर एसजी माहत्रे से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि इस घटना में नाबालिग लड़की और आरोपी लड़का, दोनों ही हिंदू हैं.
उन्होंने बताया कि ये एकतरफा प्यार का मामला है. आरोपी आर्यन काफी समय से लड़की को प्रपोज कर रहा था. लेकिन लड़की ने मना कर दिया था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया.
कुल मिलाकर यह स्पष्ट हो जाता है कि महाराष्ट्र के इस वीडियो को झूठे सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.