
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला दावा वायरल हो रहा है कि सऊदी अरब जा रहा अफ्रीकी देश मॉरिटानिया का एक विमान लाल सागर के पास क्रैश हो गया जिसमें 220 हज यात्रियों की मौत हो गई.
वायरल पोस्ट में एक फोटो भी है जिसमें एक दुर्घटनाग्रस्त विमान नजर आ रहा है. इस तस्वीर के साथ लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, “मॉरीटानिया से हज के लिए जा रहा एक विमान दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया. यह दुखद घटना लाल सागर (Red Sea) के पास घटी, जिसमें विमान में सवार 220 हाजी साहबान शहीद हो गए. यह हादसा पूरी मुस्लिम उम्मत के लिए गहरे शोक और अफसोस का कारण है. सभी शहीद अल्लाह के वह मेहमान थे जो उसके घर – काबा शरीफ – की ज़ियारत के लिए जा रहे थे. हम दुआ करते हैं कि अल्लाह तआला सभी शहीदों को जन्नतुल फिरदौस में आला से आला मकाम अता फरमाए और उनके परिवारों को सब्र-ए-जमील अता करे. आमीन”.

इस दावे के साथ ये फोटो एक्स और फेसबुक पर काफी वायरल हो रही है. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि न तो ये फोटो असली है और न ही ऐसा कोई विमान हादसा हुआ है.
कैसे पता की सच्चाई?
कीवर्ड की मदद से सर्च करने पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें बताया गया हो कि मॉरिटानिया विमान क्रैश में 220 हज यात्रियों की मौत गई है. अगर ऐसा वाकई हुआ होता तो इस बारे में कई खबरें छपी होतीं.
बल्कि हमें ऐसी कुछ रिपोर्ट्स जरूर मिलीं जिनमें बताया गया है कि मॉरिटानिया एयरलाइंस ने वायरल दावे का खंडन किया है. मॉरिटानिया के इस्लामिक मामलों के मंत्रालय ने भी कहा है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है और उनके सभी यात्री सकुशल मक्का पहुंच चुके हैं.

क्या है वायरल फोटो की सच्चाई?
फोटो मेंं ‘Rao’ लिखा एक लोगो दिख रहा है. इस लोगो को गूगल लैंस की मदद से सर्च करने पर हमें “Rao Essencee” नाम का एक फेसबुक पेज मिला. इस पेज पर वायरल फोटो को 27 मई को इसी गलत दावे के साथ शेयर किया गया था. लेकिन पोस्ट में बताया गया है कि फोटो AI से बनी हुई है.
हमें भी फोटो में ऐसे कुछ सबूत दिखे जिससे ये कहा जा सकता है कि फोटो असली नहीं है. जैसे कि विमान में खिड़कियां चौकोर आकार की दिख रही हैं, जबकि ज्यादातर नागरिक विमानों की खिड़कियां गोलाकार होती हैं. इनकी तस्वीरें यहां देखी जा सकती हैं.
इसके अलावा जमीन पर सफेद कपड़े में लिपटी जो लाशें दिख रही हैं, उनके सिर की तरफ हेलमेट जैसी कुछ चीज रखी दिख रही है जो काफी अजीब है. एक लाश का तो कपड़ा ऊपर उठा हुआ सा दिख रहा है. साथ ही प्लेन की नोज के ऊपरी हिस्से में एक खिड़की नजर आ रही है. किसी प्लेन में इस जगह पर खिड़की बनी होना काफी अटपटा है.

हमने इस फोटो को एआई डिटेक्शन टूल “AIorNOT” और “Hive Moderation” से भी चेक किया. दोनों ही टूल्स ने फोटो के AI से बने होने की संभावना जताई.

यहां ये बात साफ हो जाती है कि वायरल पोस्ट पूरी तरह फर्जी है.