
2024 का लोकसभा चुनाव अब तक का सबसे लंबा चुनाव था. पहले और आखिरी फेज की वोटिंग में 44 दिन का अंतर था. इससे पहले 2019 का चुनाव 39 दिन में वोटिंग पूरी हो गई थी. जबकि, 2019 में भी सात चरणों में ही वोटिंग करवाई गई थी.
पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी, जबकि आखिरी चरण में 1 जून को वोट डाले गए थे. यही वो दो तारीखें हैं, जब सत्तारूढ़ NDA पर विपक्षी पार्टियों का INDIA ब्लॉक भारी पड़ गया था.
पहले और आखिरी चरण में कुल 158 सीटों पर वोट डाले गए थे. इनमें से 98 सीटों पर INDIA ब्लॉक ने जीत दर्ज की. INDIA ब्लॉक ने कुल 234 सीटें जीती हैं और उनमें से 98 यानी 42% सीटें पहले और आखिरी चरण में ही जीतीं. वहीं, NDA ने 53 सीटें ही हासिल की.
किस चरण में कौन पड़ा भारी?
- पहला चरणः 19 अप्रैल को 102 सीटों पर वोट डाले गए थे. लेकिन इस चरण की इनर मणिपुर सीट पर दूसरे चरण में भी वोटिंग हुई थी. इसलिए 101 सीट पर ही वोटिंग पूरी हुई थी. इन 101 में NDA ने 33 और INDIA ब्लॉक ने 64 सीटें जीतीं. जबकि, अन्य के खाते में 4 सीटें आईं.
- दूसरा चरणः 26 अप्रैल को 88 सीटों पर वोटिंग हुई. इस चरण में NDA ने 53 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि INDIA ब्लॉक 34 सीटों पर जीता. सिर्फ एक सीट पर अन्य की जीत हुई.
- तीसरा चरणः सात मई को 94 सीटों पर वोट डाले गए. इनमें से 66 सीटों पर NDA ने जीत हासिल की. जबकि, INDIA ब्लॉक को 26 सीटों पर जीत मिली. अन्य पार्टियां दो सीट ही जीत सकीं.
- चौथा चरणः 13 मई को लोकसभा की 96 सीटों पर वोटिंग हुई. NDA ने इनमें से 60 सीटें जीत लीं. जबकि, INDIA ब्लॉक 31 सीटें ही जीत सका. पांच सीटों पर अन्य पार्टियों ने कब्जा कर लिया.
- पांचवां चरणः 20 मई को 49 सीटों के लिए वोटिंग हुई. इनमें से NDA ने 23 और INDIA ब्लॉक ने 24 सीटों पर जीत दर्ज की. अन्य के खाते में दो सीटें आईं.

- छठा चरणः 25 मई को 58 सीटों पर वोट डाले गए. बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA ने 37 और कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDIA ने 21 सीटें जीतीं. इस चरण में इन दोनों गठबंधन से इतर अन्य पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी.
- सातवां चरणः आखिरी चरण में 1 जून को 57 सीटों पर वोटिंग हुई. इस चरण में NDA ने 20 और INDIA ब्लॉक ने 34 सीटें जीतीं. अन्य पार्टियों के हिस्से में तीन सीटें आईं.
यह भी पढ़ें: एक ने मांगा था इस्तीफा तो दूजे ने छोड़ा था 17 साल पुराना साथ... नायडू-मोदी-नीतीश के रिश्तों की कहानी
2024 के चुनावी नतीजों की खास बातें
- सबसे छोटी जीतः इस चुनाव में सबसे कम अंतर से शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार रवींद्र वायकर ने जीत हासिल की. उन्होंने महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट पर शिवसेना (ठाकरे गुट) के उम्मीदवार अमोल गजानन कीर्तिकर को 48 वोटों से चुनाव हराया.
- सबसे बड़ी जीतः एमपी की इंदौर सीट से बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी ने 11,75,092 वोटों के अंतर से सबसे बड़ी जीत हासिल की. उनके बाद दूसरी सबसे बड़ी जीत असम की धुबरी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रकीबुल हसन की रही, जिन्होंने AIUDF के बदरुद्दीन अजम को 10,12,476 वोटों के अंतर से चुनाव हराया.

- आरक्षित सीटों पर जीतः लोकसभा की 543 में से 156 सीट अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं. इनमें से 58 पर NDA और 93 पर INDIA ने जीत हासिल की. वहीं, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित 68 सीटों में से NDA ने 45 और INDIA ने 18 सीटें जीतीं.
- किस रीजन में किसकी जीतः पूर्व की 142 में से NDA 86 और INDIA 52 सीटें जीता. उत्तर की 126 सीटों में से NDA ने 59 और INDIA ने 61 सीटें जीतीं. दक्षिण में पड़ने वालीं 131 में से NDA ने 50 और INDIA ने 76 सीटों पर चुनाव जीता. और पश्चिम की 143 में से 97 सीटें NDA और 44 सीटें INDIA के पास आईं.