scorecardresearch
 

माइकल हसी ने आस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचाया

माइकल हसी ने 24 गेंद पर नाबाद 60 रन की अविश्वसनीय पारी खेलकर बेहद उतार चढ़ाव वाले मैच में आज यहां आस्ट्रेलिया को पाकिस्तान पर तीन विकेट की रोमांचक जीत दिलाने के साथ ही अपनी टीम को पहली बार आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया.

Advertisement
X

माइकल हसी ने 24 गेंद पर नाबाद 60 रन की अविश्वसनीय पारी खेलकर बेहद उतार चढ़ाव वाले मैच में आज यहां आस्ट्रेलिया को पाकिस्तान पर तीन विकेट की रोमांचक जीत दिलाने के साथ ही अपनी टीम को पहली बार आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया.

आस्ट्रेलिया को अंतिम 18 गेंद पर 48 रन चाहिए थे लेकिन हस्सी ने अपने तूफानी तेवरों से जीत सुनिश्चित मानकर चल रहे जश्न में डूबे पाकिस्तानी प्रशंसकों में गम के सागर में डुबो दिया. उन्होंने छक्कों की बरसात करके आस्ट्रेलिया खिताब के करीब पहुंचाया. फाइनल में आस्ट्रेलिया का मुकाबला इंग्लैंड से होगा जिसने कल पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका को सात विकेट से हराया था.

माइकल हसी की इस पारी ने अकमल बंधुओं कामरान और उमर की तेजतर्रार पारियों और मोहम्मद आमेर के शुरुआती स्पैल को भी फीका कर दिया. कामरान (34 गेंद पर 50 रन) ने सलमान बट(32) के साथ पहले विकेट के लिये 82 रन जोड़े जबकि उमर ने 35 गेंद पर दो चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन बनाये जिससे पाकिस्तान ने अंतिम पांच ओवर में 73 रन जुटाकर छह विकेट पर 191 रन बनाये.

Advertisement

आमेर ने इसके बाद शुरू में आस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम को लड़खड़ा दिया. कैमरून व्हाइट (31 गेंद पर 43 रन) और माइकल हसी की पराक्रमी पारियों से हालांकि आस्ट्रेलिया ने एक गेंद शेष रहते ही सात विकेट पर 197 रन बनाकर जीत दर्ज की.

आस्ट्रेलिया को अंतिम ओवर में 18 रन की दरकार थी और हस्सी ने सईद अजमल के इस ओवर में तीन छक्के और एक चौका जड़ा. उन्होंने लांग आन पर छक्का जमाकर इस रोमांच से भरे मैच का स्वप्निल अंत किया.

Advertisement
Advertisement