scorecardresearch
 

#Agenda16 नकवी बोले- काले धन की तालेबंदी और भ्रष्टाचार की नाकेबंदी से निकलेगा यूपी का रास्ता

एजेंडा आजतक में 'यूपी का बिग बॉस कौन' सेशन में बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी, कांग्रेस नेता राज बब्बर और सपा नेता नरेश अग्रवाल के बीच दिलचस्प सियासी चर्चा हुई.

Advertisement
X
एजेंडा आजतक में 'यूपी का बिग बॉस कौन' सेशन
एजेंडा आजतक में 'यूपी का बिग बॉस कौन' सेशन

एजेंडा आजतक में 'यूपी का बिग बॉस कौन' सेशन में बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी, कांग्रेस नेता राज बब्बर और सपा नेता नरेश अग्रवाल के बीच दिलचस्प सियासी चर्चा हुई. मंच का संचालन कर रहीं अंजना ओम कश्यप ने सेशन की शुरुआत इस सवाल से की कि यूपी चुनाव का रास्ता कैसे निकलेगा तो नकवी ने कहा कि काले धन की तालेबंदी और भ्रष्टाचार की नाकेबंदी से यूपी का रास्ता निकलेगा.

यूपी के चुनाव कभी जातिवाद और संप्रदायवाद पर लड़े गए लेकिन इस बार काला धन और भ्रष्टाचार का मसला है. नोटबंदी का फैसला लेना आसान नहीं था. देश की जनता काले धन और भ्रष्टाचार के खि‍लाफ जेहाद में पीएम मोदी के साथ खड़ी है. हमारे लिए विकास और विश्वास का मसला अहम है.

राज बब्बर ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी से जनता लाइन में खड़ी है. यह अफसोस की बात है. नोटबंदी के चलते यूपी के 23 लोग मरे हैं. देशभर में 85 लोग जान गंवा चुके हैं. बावजूद इसके बीजेपी वहां सरकार बनाने का मन बना चुकी है. उन्होंने कहा, '27 साल पहले हमने कुछ गलत किया इसलिए यूपी की जनता ने हमें निकाला. लेकिन 27 साल के दौरान परिवारवाद, जातिवाद और सांप्रदायिकता को बढ़ावा दिया गया.'

Advertisement

नोटबंदी को लेकर राज बब्बर ने सवालिया लहजे में कहा, 'यह कैसी इमरजेंसी है, जहां लोग अपना पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं. पहले मजदूर और किसान कमा रहे थे, उनके जेब में पैसे होते थे. आज प्रवचन की राजनीति हो रही है.' देश में महंगाई बढ़ी है. पहले दाल, अब आटे की कीमत बढ़ गई है. नोटबंदी के लिए 14 मंत्रालय जिम्मेदार हैं. ऐसे में पीएम मोदी को सदन में आकर जवाब देना चाहिए.

राज बब्बर ने कहा कि अगर सरकार के पास काला धन आ गया है तो किसानों का कर्जा माफ कीजिए. गरीबी की रेखा से नीचे रहने वालों के बीच बांटिए. नरेश अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस यूपी की जनता की नब्ज नहीं पकड़ पाई है. शायद इसीलिए बीजेपी को नोटबंदी का फैसला करना पड़ा. नोटबंदी का फैसला देश के हित में नहीं, उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर किया गया है. उन्होंने कहा, 'हमारे पास अखिलेश यादव जैसा कुशल नेतृत्व है. हमारी पार्टी में नेतृत्व को लेकर कोई झगड़ा नहीं है.'

नोटबंदी के मसले पर संसद नहीं चलने पर अग्रवाल ने कहा कि जनता में यह संदेश नहीं जाना चाहिए कि हम सदन नहीं चलने देना चाहते. राज बब्बर ने पीएम मोदी की ओर से संसद में नोटबंदी को लेकर बयान नहीं दिए जाने पर हमला बोला. नकवी ने आरोप लगाया कि विपक्ष चर्चा से भाग रहा है. अगर विपक्ष चर्चा की शुरुआत करती है तो पीएम जरूर जवाब देंगे. अग्रवाल ने कहा कि अटल सरकार के बाद केंद्र की सरकारों ने उत्तर प्रदेश की उपेक्षा की.

Advertisement

अग्रवाल ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी को लेकर यूपी चुनाव जीतने का दावा कर रही बीजेपी गलतफहमी में है. जनता सबकुछ देख रही है. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद हमारे सैनिक शहीद हुए हैं.

Advertisement
Advertisement