आईपीएल के बाद अब ओलंपिक से नाता जोड़ते हुए यू ट्यूब ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के साथ लंदन ओलंपिक की लाइव कवरेज का करार किया है. इसके अलावा भारत में अपने अनूठे अभियान ‘इट्स टाइम टू चियर’ की भी घोषणा की.
इस अभियान के तहत यू ट्यूब ने ओलंपिक की बस रवाना की जो पंजाब और हरियाणा के नौ शहरों में लोगों को यू ट्यूब पर ओलंपिक देखने का मौका मुहैया करायेगी. इन शहरों में गुड़गांव, सोनीपत, भिवानी, हिसार, कुरूक्षेत्र, डेरा बस्सी, पटियाला, फरीदकोट और जालंधर शामिल हैं. लंदन ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय दल में मुक्केबाज, पहलवान और हॉकी टीम के कई सदस्य इन शहरों से हैं.
यू ट्यूब पर एशिया और उप सहारा अफ्रीका में भारत समेत 63 अन्य देशों में यू ट्यूब डॉट काम स्लैश ओलंपिक पर खेलों की सीधी कवरेज की जायेगी.
गूगल की कंट्री हेड (भारतीय उत्पाद) ललिता कतरागड्डा ने बताया कि 27 जुलाई से 12 अगस्त तक होने वाले खेलों के दौरान 10 हाई डेफिनेशन लाइव स्ट्रीम को डेस्कटॉप, टेबलेट या मोबाइल पर लोग मुफ्त देख सकेंगे.
ओलंपिक खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिये यू ट्यूब ने एक खास गीत ‘आप अगर साथ है तो जीत भी साथ है ’ तैयार किया है. इसके गीतकार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्वानंद किरकिरे और संगीतकार शांतनु मोइत्रा हैं.