विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को लंदन आलंपिक 2012 में विभिन्न स्पर्धाओं में भारत के पांच पदक जीतने की उम्मीद है.
एनआइआइटी के एक कार्यक्रम में शिरकत करने आये आनंद से लंदन आलोंपिक 2012 में भारत के प्रदर्शन को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर आनंद ने विभिन्न स्पर्धाओं में भारत के पांच पदक जीतने की आशा जतायी.
यह पूछे जाने पर कि उनका पुत्र अखिल शतरंज नहीं खेलना चाहेगा तो ऐसे में वे उसे कौन से खेल से जोड़ना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा, ‘पहले मैं उससे बात करूंगा और उसकी रूचि जानने के लिए उसे कई अन्य खेलों और गतिविधियों से परिचित कराउंगा और यह उस पर निर्भर करता है कि वह शतरंज खेलना चाहता है कि नहीं.’