scorecardresearch
 

भारतीय बल्लेबाजी के ताश के पत्ते से बिखर जाने से स्मिथ चकित

दक्षिण अफ्रीका में भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजी के ताश के पत्तों की तरह बिखर जाने पर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा कि विकेट में कोई दोष नहीं था और मेहमान टीम के महज 136 रन पर चलता हो जाने पर वह हतप्रभ हैं.

Advertisement
X

दक्षिण अफ्रीका में भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजी के ताश के पत्तों की तरह बिखर जाने पर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा कि विकेट में कोई दोष नहीं था और मेहमान टीम के महज 136 रन पर चलता हो जाने पर वह हतप्रभ हैं.

दूसरे दिन के खेल खत्म होने के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं काफी चकित था. मुझे नहीं लगा कि विकेट ने ज्यादा गुल खिलाया, मेरा मतलब 37 ओवर में नौ विकेट का जाना है. मुझे मालूम है कि हमनें अच्छी गेंदबाजी की और ठंडे दिमाग से अपनी योजना को पूरा किया.’
उन्होंने कहा, ‘आज सुबह विकेट काफी कुछ गुरुवार जैसा ही था. आज का दिन हमारे लिये अच्छा था. मैंने और पीटरसन ने अच्छी शुरूआत दी और फिर उसके बाद जाक कैलिस और हाशिम अमला ने इसे दिन के अंत तक आगे बढाया.’

Advertisement
Advertisement