यूरो कप में लीग स्तर के मुकाबले मंगलवार को खत्म हो गए. इसके साथ ही अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रही टीमों के नाम तय हो गए और यह भी तय हो गया कि क्वोर्टर फाइनल में कौन किससे भिड़ेगा.
जिन आठ श्रेष्ठ टीमों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई हैं वे हैं- ग्रुप ए से चेक गणराज्य और ग्रीस, ग्रुप बी से जर्मनी और पुर्तगाल, ग्रुप सी से स्पेन और इटली और ग्रुप डी से इंग्लैंड और फ्रांस.
रूस, पोलैंड, नीदरलैंड्स, डेनमार्क, क्रोएशिया, आयरलैंड, यूक्रेन और स्वीडन को इस साल यूरो कप में निराशा हाथ लगी और उन्हें क्वार्टर फाइनल से पहले ही इस प्रतियोगिता से विदा होना पड़ा. नीदरलैंड्स और आयरलैंड ही दो ऐसी टीमें रही जो एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी और कोई अंक भी हासिल नहीं कर सकीं.
पहले क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य और पुर्तगाल की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. लीग स्तर पर खेले गए मुकाबले में चेक गणराज्य ने छह अंक हासिल किए थे. पुर्तगाल का अब तक प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है लेकिन इसके बावजूद उसने छह अंक जुटाए और क्वार्टर फाइनल में पहुंची. उसके लिए अच्छी खबर यह रही कि उसके स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो फॉर्म में लौट आए हैं.
दूसरे क्वार्टर फाइनल में जर्मनी और ग्रीस की टीमें आमने-सामने होंगी. ग्रीस ने लीग मुकाबलों से चार अंक हासिल किए थे जबकि जर्मनी एकमात्र टीम रही जिसने अपने सभी लीग मुकाबलों में जीत हासिल की. उसने लीग मुकाबलों से नौ अंक हासिल किए और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
तीसरे क्वार्टर फाइनल में मौजूदा चैंपियन स्पेन और फ्रांस की टीमें आमने-सामने होंगी. स्पेन ने अब तक शानदार खेल दिखाया है. उसने लीग स्तर पर सात अंक हासिल किए हैं. वह अपने ग्रुप में शीर्ष पर रही. फ्रांस की टीम का प्रदर्शन अब तक औसत रहा है और उसने लीग स्तर पर चार ही अंक हासिल किए.
अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम इटली के सामने होगी. इंग्लैंड ने मंगलवार को खेले गए अपने अंतिम लीग मुकाबले में यूक्रेन को पराजित कर कुल सात अंक हासिल किए और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. बकि इटली ने लीग स्तर पर पांच अंक हासिल किए.