प्रणब मुखर्जी ने आम करदाताओं को थोड़ी राहत दी है. संसद में आम बजट पेश करते हुए प्रणब ने टैक्स में 2012-13 वित्त वर्ष के लिए आम करदाताओं की सीमा 1.80 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये करने की घोषणा की है.
इसका यह मतलब हुआ कि अगर आपकी सालाना आमदनी 2 लाख रुपये या इससे कम है तो आपको किसी भी तरीके का टैक्स नहीं देना होगा, पहले इसकी सीमा 1.80 लाख रुपये थी.
2 लाख से 5 लाख रुपये तक की सालाना आय वालों को 10 फीसदी टैक्स देना होगा जबकि अगर आपकी सालाना आय 5 से 10 लाख रुपये है तो यह बढ़कर 20 प्रतिशत हो गया है. वहीं 10 लाख से ऊपर कमाने वालों को 30 प्रतिशत टैक्स देना होगा.
पुराने टैक्स सैल्ब के मुकाबले अब यह लागू होने के बाद आम करदाताओं को बचत होगा.
3 लाख रुपये सालाना कमाने वालों को कोई बचत नहीं होगी. लेकिन 4 लाख आय पर बचत 6180 रुपये की बचत होगी. वहीं अगर आप 5 लाख रुपये सालाना कमाते हैं तो इस पर होने वाली बचत 6180 रुपये के करीब होगी. सालाना 9 लाख रुपये की पैकेज वालों को 10300 रुपये सेविंग होगी और 10 लाख से ऊपर कमाने वाले सालान 18540 रुपये बचा पाएंगे.