scorecardresearch
 

आयोग को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था: बेनी

मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर अपनी टिप्पणियों को लेकर विवादों में घिरे और चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग के निशाने पर आये इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से लिखित रूप से खेद जताया.

Advertisement
X
बेनी प्रसाद वर्मा
बेनी प्रसाद वर्मा

मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर अपनी टिप्पणियों को लेकर विवादों में घिरे और चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग के निशाने पर आये इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से लिखित रूप से खेद जताया. आयोग ने इस मामले में अपनी सुनवाई पूरी कर ली.

आयोग ने बेनी वर्मा के अनुरोध पर उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी को सुना. सिंघवी ने आयोग को मंत्री की ओर से लिखित रूप में व्यक्त किये गये खेद का पत्र सौंपा और कहा कि वह चुनाव आयोग का पूरा सम्मान करते हैं. आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सुनवाई के बाद बताया कि आयोग ने इस मामले में दोनों पक्षों को सुना और अपनी सुनवाई पूरी कर ली.

आयोग इस मुद्दे पर विचार विमर्श करेगा और फिर इस मामले में अंतिम निर्णय लेगा. सिंघवी ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि मैंने बार बार यह कहा और आयोग के समक्ष स्पष्ट किया कि वर्मा का किसी भी तरीके से आयोग को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. वह आयोग का पूरा सम्मान करते हैं. अगर इससे उन्हें ठेस पहुंची है तो वह इसके लिए खेद प्रकट करते हैं. आयोग ने सुनवाई समाप्त कर ली है और हम आशा करते हैं कि वह इस मामले को समाप्त कर देगा.

Advertisement

आयोग ने 18 फरवरी को वर्मा को उनकी टिप्पणियों के चलते आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए कारण बताओं नोटिस जारी किया था. आयोग की यह कार्रवाई भाजपा की शिकायत पर सामने आयी थी. भाजपा की ओर से रविशंकर प्रसाद ने सुनवाई में हिस्सा लिया.

Advertisement
Advertisement