आखिर वही हुआ, जो सियासत में अक्सर होता है. पहले बेनी बाबू ने एक जोरदार बयान दिया. बयान पर बवाल मचा और बेनी बाबू अपने बयान से पलट गए. बस अलग ये है कि मंत्रीजी ने सीधे चुनाव आयोग को चुनौती दे दी थी. अब आयोग ने उन्हें नोटिस भेज दिया है.