मॉडल जगत के युवा सितारे नीरज सैनी ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा यहां साझा किया. नीरज ने अपने मॉडल बनने की पीछे की कहानी जब लोगों को बताई तो हर कोई हैरान रह गया. नीरज ने कहा कि मॉडलिंग की फील्ड में आना महज एक इत्तेफाक था. सुनें नीरज सैनी की कहानी.