इंडिया टुडे माइंडरॉक्स कार्यक्रम के मंच पर उन छोटे शहरों के लोगों को बुलाया गया जिन्होंने एक आम परिवार से निकलकर और रूढ़िवादी बेड़ियों को तोड़कर एक नई मिसाल कायम की. इस मंच पर आए 5 दिग्गजों ने फैशन इंडस्ट्री में जगह बनाई, ये ख्वाहिश छोटे शहरों में चांद पर जाने जैसे ख्वाब से कम नहीं होती. देखें 5 आम लोगों की खास बनने की कहानी.