scorecardresearch
 

माइंड रॉक्स: जब प्रवक्ताओं ने मंच पर की मोदी, केजरीवाल और राहुल की मिमिक्री

माइंड रॉक्स प्रोग्राम में पार्टी प्रवक्ताओं की हल्की-फुल्की बातों से शुरू हुई बहस एक-दूसरे पर कटाक्ष और विपक्षी नेताओं की नकल उतारने में तब्दील हो गई. किसी ने पीएम मोदी, किसी ने केजरीवाल, तो किसी ने राहुल गांधी के लहजे की नकल उतारी.

Advertisement
X
माइंड रॉक्स प्रोग्राम में संबित पात्रा
माइंड रॉक्स प्रोग्राम में संबित पात्रा

दिल्ली में शनिवार को इंडिया टुडे का प्रोग्राम माइंड रॉक्स शुरू हुआ. इसमें बीजेपी, कांग्रेस और AAP के प्रवक्ताओं ने हिस्सा लिया अपनी पार्टी का एजेंडा बताया. बीजेपी की ओर से संबित पात्रा, कांग्रेस से प्रियंका चतुर्वेदी और आम आदमी पार्टी से राघव चड्ढा ने बहस शुरू की. हल्की-फुल्की बातों से शुरू हुई बहस तीखे आक्षेप और कटाक्षों में तब्दील हो गई. तीनों प्रवक्ताओं ने विरोधी पार्टी के नेताओं पर कटाक्ष किए और आरोप-प्रत्यारोप पर बल देने के लिए मिमिक्री भी की.   

सबसे पहले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस के युवाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोतले हुए कहा, आपको वो मशीन मिली क्या जिसमें पीछे से आलू और आगे से सोना, आगे से सोना पीछे से आलू निकलता है.

पात्रा की इस बात पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कड़ा प्रतिवाद किया और कहा, भाइयों और बहनों, बढ़ते हुए तेल का दाम हमारी सरकार की वजह से नहीं है, ये उन नीतियों की वजह से है जो साठ साल से देश में चली आ रही हैं. ये जो सवाल आपने मुझसे पूछा वो सवाल विपक्ष से पूछे जाने चाहिए. चतुर्वेदी ने अपनी बात ठीक वैसे कही, जैसे पीएम मोदी भाषणों में बोलते हैं. प्रियंका चतुर्वेदी पीएम मोदी के लहजे की मिमिक्री करते नजर आईं.

Advertisement

बहस के दौरान पात्रा ने केजरीवाल पर भी मिमिक्री की और कहा, ये सब मिले हुए हैं जी, मैं कितना अच्छा आदमी हूं और ये मेरे साथ क्या कर रहे हैं जी. पात्रा ने केजरीवाल की बोली की नकल उतारी. इस पर आप प्रवक्ता राघव चड्ढा ने भी पीएम मोदी की नकल उतारी. चड्ढा ने कहा, भाइयों-बहनों, ये जो राफेल का घोटाला हुआ है, ये घोटाला नहीं है. हमने देश का खजाना बचाया है. ये नेहरू जी ने 1950 में लुटा दिया था, मोदी जी फ्रांस जाकर इसे लेकर आए हैं. जब से मोदी का जन्म हुआ है तबसे देश में घोटाले बंद हो गए हैं, 2014 से भारत एक ऐसा देश बन गया है, जिसमें घोटाले होने बंद हो गए हैं. ये सब विपक्ष की साजिश है.

पात्रा ने आगे राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि उनकी (राहुल) प्रेस कॉन्फ्रेंस 10 सेकेंड से ज्यादा होती भी नहीं है. पहले दस सेकेंड तक वह बाहों को मरोड़ते हैं, फिर पत्रकारों से कहते हैं कि आप डरे हुए तो नहीं हैं. मैं आपके साथ हूं. मोदी जी बस 15 लोगों के लिए काम करते हैं, ये बात भी वो 15 लाख बार बोल चुके हैं.

अंत में राघव चड्ढा ने राहुल गांधी की मिमिक्री की और कहा, भैया हमने आपको कहा था ना कि मोदी जी आएंगे तो देश बर्बाद कर देंगे, देखिए उन्होंने देश बर्बाद कर दिया.

Advertisement
Advertisement