दिल्ली में 'इंडिया टुडे माइंड रॉक्स यूथ समिट' का शानदार आगाज हो गया. प्रोग्राम में शिरकत करे रहे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रियों के साथ काफी सहजता से पेश आते हैं, न कि 'कड़क हेडमास्टर' की तरह.
पीयूष गोयल से पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रियों के साथ हेडमास्टर की तरह कड़ाई से पेश आते हैं? इसके जवाब में गोयल ने कहा, 'वे मीडिया के लिए हेडमास्टर हो सकते हैं, पर हम लोगों के लिए नहीं. मंत्रियों से उनके बेहतर संबंध हैं. सरकार के इन 100 दिनों में कभी भी उन्होंने फोन करके यह नहीं पूछा कि मैं क्या कर रहा हूं.'
नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए पीयूष गोयल ने कहा, 'इन 100 दिनों में जिसने भी उन्हें देखा है, वह बता सकता है कि वे गंभीर श्रोता हैं. वे अपना दिमाग खुला रखते हैं. वे मीटिंग के दौरान वे नए-नए विचार तलाशते नजर आते हैं.'
पीयूष गोयल ने कार्यक्रम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल को नसीहत दे डाली. गोयल ने कहा, 'अगर राहुल गांधी प्रोफेशनल बनना चाहते हैं, तो उन्हें कुछ फैसले करने होंगे. अगर आपने निर्णय कर लिया, तो आप बेहतर बन सकते हैं.'
'TVTN' के मैनेजिंग एडिटर राहुल कंवल से बात करते हुए पीयूष गोयल ने कहा, 'मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि वे काम करने पर ज्यादा ध्यान दें, बातें कम करें.'
पीयूष गोयल ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को भी कुछ सलाह दी. उन्होंने कहा, 'पहले तो मैं यह कहना चाहूंगा कि वे जनता के सामने कभी भी बनावटी व्यवहार न करें, क्योंकि पब्लिक सब कुछ देखती है. आप लोगों को एक-दो बार वेवकूफ बना सकते हैं, पर हमेशा के लिए नहीं.'
गोयल ने कहा, 'आपको जनता से ईमानदारी के साथ बताना चाहिए कि आप उनके लिए क्या कर सकते हैं.'