scorecardresearch
 

माइंड रॉक्स में यो यो हनी सिंह ने बांधा समां

शनिवार को दिल्ली के सिरी फोर्ट स्टेडियम में आयोजित इंडिया टुडे माइंड रॉक्स 2014 में राजनीतिक, खेल और फिल्मी दुनिया के कई हस्तियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान इन हस्तियों ने समारोह में मौजूद युवाओं के सवालों के जवाब देने के साथ साथ उनका भरपूर मनोरंजन भी किया.

Advertisement
X
माइंड रॉक्स में यो यो हनी सिंह
माइंड रॉक्स में यो यो हनी सिंह

शनिवार को दिल्ली के सिरी फोर्ट स्टेडियम में आयोजित इंडिया टुडे माइंड रॉक्स 2014 में राजनीतिक, खेल और फिल्मी दुनिया के कई हस्तियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान इन हस्तियों ने समारोह में मौजूद युवाओं के सवालों के जवाब देने के साथ साथ उनका भरपूर मनोरंजन भी किया.

लेकिन युवाओं में असल जोश जगाया मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह ने. हनी सिंह ने 'सिंह एज ए सुपरस्टार' सेशन में हिस्सा लिया. समारोह में मौजूद युवाओं में हनी सिंह की दीवानगी इस हद तक थी कि उनके स्टेज पर आते ही पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा. इस दौरान हनी ने वहां मौजूद छात्रों से बात भी की और अपने अनुभव साझा किए.

हनी सिंह ने अपने हिट गानें गाकर वहां मौजूद सभी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

Advertisement
Advertisement