एजेंडा आज तक के स्वागत भाषण में इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी ने कहा कि वोट देने का साधारण सा काम निराशावाद के ऊपर उम्मीद, उदासी के ऊपर यकीन और कुंठा के बीच आशावाद जगाता है. जब मैं देश के सबसे बड़े लोकतंत्र को वोट करते देखता हूं तो एक्साइटेड हो जाता हूं.