एजेंडा आज तक के दूसरे सेशन में कुछ गैर-औपचारिक राजनीतिक संवाद करने मंच पर आए ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी.
थीम है 'मिशन 2014' और सेशन का टाइटल था, 'किसमें कितना है दम'. जाहिर सी बात है दम दिखाने की प्रक्रिया में आरोप-प्रत्यारोप भी लगने थे.
गडकरी ने बड़ी ही चालाकी से कांग्रेस नेतृत्व पर वार करते हुए यहां तक कह दिया कि राहुल गांधी से हजार गुना ज्यादा समझदार है.
जयराम रमेश, मगर कांग्रेस के मुखिया नहीं बन सकते. आज तक के एग्जीक्यूटिव एडिटर पुण्य प्रसून वाजपेयी के साथ बातचीत में दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर कीचड़ उछाली गई लेकिन मुस्कुराहटें फिर भी कायम रहीं.
जयराम रमेश बोले, 'मैं कुछ नहीं कह सकता अगले साल किसे जनादेश मिलेगा. मगर हां गरमागरमी तो रहेगी ही. पर एक चीज जरूर कहना चाहता हूं कि ये व्यक्तियों के चुनाव नहीं हैं. ये पार्टियों के चुनाव हैं. विचारधाराओं के चुनाव हैं. इसे नहीं भूलना चाहिए.
जयराम रमेश ने सत्र के दौरान कई बार राहुल गांधी पर हमला किया. उन्होंने कहा, 'रमेश बोले कि राहुल गांधी की सोच 'मैं' पर केंद्रित नहीं है. 'मैं ही हूं' के हिसाब से वह नहीं सोचते.'
फलसफाना अंदाज में नितिन गडकरी बोले, 'कुछ भी स्थायी नहीं है. बदलाव होगा ही. कोई हमेशा के लिए नहीं हो सकता. राज कपूर के मेरा नाम जोकर में एक अच्छा गाना था. दुनिया क्या है...'
युवाओं से कैसे जुड़ रहे हैं आप लोग? गडकरी ने ये सवाल सुनते ही बोला कांग्रेस पर हमला. बोले ये मां-बेटे की पार्टी है. बोले कि कहने की बात है कि आम आदमी आए. तो राहुल गांधी खुद से ही शुरुआत करें. उनकी एकमात्र काबिलियत है कि वे राजीव गांधी के बेटे हैं.
एजेंडा आजतक 2013 में दूसरा सेशन हुआ 'किसमें कितना है दम'. इस सेशन में नितिन गडकरी और जयराम रमेश वक्ता थे जबकि एंकर रहे पुण्य प्रसून वाजपेयी.
इस दौरान जयराम रमेश ने कहा कि 2014 के जनादेश के बारे में अभी कुछ कहना बेहद मुश्किल है.
जयराम रमेश ने कहा कि अगले चुनाव पार्टियों और विचारधाराओं के बीच होंगे. जबकि नितिन गडकरी ने कहा कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है. गडकरी के मुताबिक नतीजों का इंतजार करना चाहिए.
जयराम रमेश का मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, चुनाव को ब्यूटी कॉन्टेस्ट न समझें. जबकि गडकरी ने कहा कि मोदी ने काम किया इसलिए वो हमारे नेता बनें.
नितिन गडकरी ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता के नाम पर हो रही है वोटबैंक की राजनीति.
जयराम रमेश का इशारों में मोदी पर निशाना. कहा-कुछ शख्स जादू की छड़ी होने का दावा कर रहे हैं.
नितिन गडकरी ने कहा कि राहुल गांधी से 1000 गुना ज्यादा बुद्धिमान हैं जयराम रमेश. जिसपर जयराम रमेश ने जवाब मे कहा, नितिन जी आप मुझे बेरोजगार करेंगे.
जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी आम लोगों को अधिकार देने की बात करते हैं.