scorecardresearch
 
Advertisement

Lal Chowk पर तिरंगा यात्रा को लेकर देखें Mehbooba Mufti की क्या है राय

Lal Chowk पर तिरंगा यात्रा को लेकर देखें Mehbooba Mufti की क्या है राय

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आजतक के कार्यक्रम एजेंडा आजतक के 'एक नया कश्मीर बनाएंगे' सेशन में शिरकत की. इस सेशन में महबूबा मुफ्ती ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला तो साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ भी की. घाटी में सुरक्षाबलों की बढ़ती तादाद को लेकर महबूबा बोली कि घाटी में सबकुछ ठीक है तो सुरक्षाबलों की तादाद क्यों बढ़ाई गई है. महबूबा मुफ़्ती ने इस इवेंट में लाल चौक पर तिरंगा यात्रा को लेकर भी बात की. महबूबा बोली कि 1947 में कश्मीरियों ने अपने मन से तिरंगा को उठाया है. देखें वीडियो

Former Jammu and Kashmir Chief Minister Mehbooba Mufti attended Agenda Aaj tak Session 'Ek Naya Kashmir Banyenge'. In this session, Mehbooba Mufti attacked the Bharatiya Janata Party (BJP) and also praised Atal Bihari Vajpayee. She also Talked about lal Chowk Tiranga yatra. Watch Video.

Advertisement
Advertisement