आजतक के कार्यक्रम 'एजेंडा आजतक' के सत्र 'एक नया कश्मीर बनाएंगे' में जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती शामिल हुईं. घाटी में पथरबाजी कम होने पर महबूबा बोलीं- इसे इस तरह से समझें कि जिसे खांसी हो रखी है उसके मुंह पर पट्टी बांध दी गई है. अगर घाटी में सबकुछ ठीक है तो सुरक्षाबलों की तादाद क्यों बढ़ाई गई है. हम जगह-जगह बंकर क्यों बना रहे हैं? तिरंगा मेरे पिताजी ने तब उठाया जब तिरंगा उठाना न छूने योग्य माना जाता था. हमारे परिवार का सोशल बॉयकॉट हुआ है. 1947 में कश्मीरियों ने अपने मन से तिरंगा को उठाया है. देखें वीडियो.
Former Chief Minister of J&K and Jammu and Kashmir Peoples Democratic Party chief Mehbooba Mufti joined the session 'Ek Naya Kashmir Banayenge' of special program 'Agenda Aaj Tak event'. Mufti said- we hoist the national flag at the time when it was untouchable. We were socially boycotted. Watch the video to know more.