scorecardresearch
 
Advertisement

'मुझे गाय का दूध निकालना नहीं आता, स्कूल बनाना आता है', Channi से तुलना पर बोले Kejriwal

'मुझे गाय का दूध निकालना नहीं आता, स्कूल बनाना आता है', Channi से तुलना पर बोले Kejriwal

आजतक के महामंच एजेंडा-आजतक के सेशन 'दिल्ली के पार, खुलेंगे द्वार' में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिरकत की. इस दौरान कई राज्यों में आगामी चुनाव को लेकर भी सीएम केजरीवाल ने मंच पर चर्चा की. पंजाब को लेकर केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस ने जितने भी वादे किये उन्हें पूरा नहीं किया. इसी बीच वो पंजाब में चन्नी साहब को ले आए और वो भी सिवाए ऐलान के कुछ नहीं कर रहे. केजरीवाल ने चरणजीत सिंह चन्नी पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे गाय का दूध निकालना नहीं आता लेकिन स्कूल बनाना आता है. देखिए ये पूरा वीडियो.

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal attended the 'Dilli Ke Paar, Khulenge Dwaar' Session of Agenda AajTak. While talking on Agenda Aajtak, Kejriwal attacked Punjab CM Charanjit Singh Channi and said that I do not know how to milk cows but know how to build schools. Watch.

Advertisement
Advertisement