एजेंडा आजतक 2025 के मंच पर हुमा कुरैशी ने बातचीत में बताया कि वे एक्टिंग के बाद अब प्रोडक्शन में भी कदम रखेंगी. अपने भाई साकिब सलीम के साथ उन्होंने 'सलीम सिबलिंग्स' नाम से प्रोडक्शन कंपनी बनाई है. उनकी पहली फिल्म 2026 में रिलीज होगी, जो एक एक्शन फिल्म है और इसमें वे खुद लीड एक्ट्रेस होंगी. फिल्म का नाम 'बेबी डू डाई डू' है, और हुमा इसमें बेबी कर्माकर की भूमिका निभाएंगी.