पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच शह-मात का खेल चल रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब में एक के बाद एक घोषणाएं कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी जब से सत्ता संभाली, ताबड़तोड़ फैसले कर रहे हैं. ऐसे में एजेंडा आजतक के मंच पर शुक्रवार को केजरीवाल ने चन्नी पर सवाल खड़े किए तो दूसरे दिन शनिवार को पंजाब के सीएम ने केजरीवाल के सभी सवाल का एक-एक कर जवाब दिए. साथ ही कहा, 'यार ये दिल्ली वाले कहां से बंदा लाए हैं?'
बता दें कि एजेंडा आजतक के कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को शामिल हुए थे. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी कुछ नहीं कर रहे हैं. वो सिर्फ रोज ऐलान कर रहे हैं. अभी तक उन्होंने जो भी घोषणाएं की है, जमीन देने से लेकर बिजली मुफ्त करने की... किसी पर भी कोई भी अमल नहीं हुआ है. केजरीवाल ने साथ ही कहा कि चन्नी अब तो यह कह रहे हैं कि वो सीएम की रेस में ही नहीं हैं.
केजरीवाल के इन सवालों का वीडियो एजेंडा आजतक के मंच पर देखने के बाद चरणजीत सिंह ने कहा, मैं एक बात पूछता हूं कि यार ये दिल्ली वाले कहां से बंदा लेकर आए हैं. कैसे हर बात को घुमाकर झूठ बोलता है. मेरे कहने पर एक अच्छी स्वेटर तो खरीद ली, लेकिन जितनी भी बातें कर रहे हैं और सभी झूठी हैं. पंजाब में 30 हजार लोगों को प्लॉट मिल चुके हैं और 200 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी गई. पेट्रोल-डीजल की कीमत कम कर दी गई.
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पंजाब में जो भी काम कर रहा हूं, उन सबका जवाब मैंने कल ही दिया है. पंजाब में आप 10 लीटर पेट्रोल खरीद लीजिए, 100 रुपया बच जाएगा, डीजल में पैसा बच जाएगा. बिजली के बिल का लाभ दिया. 200 यूनिट बिजली 22 लाख परिवारों का कम है, जिसके नवंबर-दिसंबर के बिल में ये पता चलेगा. हर वादा को हम साथ-साथ पूरा करते हैं. कोई एक बात सामने बैठकर बताए, जो हमने ना किया है. हम जवाब देंगे.
पंजाब में केजरीवाल की घोषणाओं पर सवाल खड़े करते हुए सीएम चन्नी ने कहा कि औरतों को 1 हजार क्यों, 5 हजार दीजिए. आप दिल्ली से क्यों नहीं शुरू करते हो. चुनाव के लिए सिर्फ घोषणाएं कर रहे हैं. दिल्ली में किसानों की बिजली माफ करें, महिलाओं को पेंशन दें. साथ ही चन्नी ने कहा कि हमारे पंजाबियों से सीखने के लिए बहुत कुछ है. मैं उनसे सबकुछ सीखने को तैयार हूं, लेकिन बेबकूफ बनाना नहीं सिखना चाहता.
सीएम चन्नी ने कहा कि आजतक के मंच पर कल केजरीवाल आए थे, तो आप भांगड़े के साथ आए थे, आपने उनसे ऐसा नहीं कराया, क्योंकि आपको पता है कि वो पंजाबी नहीं हैं. लोग गरीबी की बात करते हैं, लेकिन मैंने गरीबी देखी है. हम पंजाबी हैं. पता है कि हमें क्या करना है. आपको कोशिश करनी थी आप (केजरीवाल) कर चुके हैं. पंजाब के लोग पिछली बार आपको नकार चुके हैं. देश में एक बार अंग्रेज बनकर आ गए थे, उन्हें पंजाबियों ने खदेड़ा था और अब पंजाब में पंजाबी काफी हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह ने कहा कि पहले केजरीवाल ने हमें कहा कि यह नकली आम आदमी है. फिर उन्हें समझ आ गया कि ये असली आम आदमी है. बाद में कहा कि ये नकली केजरीवाल है. ये समझ ही नहीं पा रहे हैं कि हमें क्या कहें, मैंने तो रिक्शा चलाया है. मेरे पिता का टेंट हाउस था. जो गरीबी से निकला है, उससे पूछो उसे क्या-क्या पापड़ बेलने पड़ते हैं. चन्नी ने केजरीवाल को पैराशूट वाला आदमी बताया.