scorecardresearch
 

'राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए राहुल को क्यों नहीं ले गए पीएम मोदी?', खुर्शीद का सवाल

समान खुर्शीद ने कहा कि अगर परिवर्तन धर्म की पद्धति में बुरा करता है तो उसकी बुराई करना, उसे कहना मेरा कर्तव्य बनता है. मैं मानता हूं कि इस देश में हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो या ईसाई हो, हर धर्म की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है.

Advertisement
X
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मैंने अंधकार की बात नहीं की- सलमान खुर्शीद
  • कांग्रेस नॉन परफार्मिंग ऐसेट बन गई है- नकवी
  • हिंदुत्व एक वे ऑफ लाइफ है - सलमान खुर्शीद

एजेंडा आजतक 2021 (Agenda Aajtak21) में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) के बीच गरमागरम बहस हुई. सलमान खुर्शीद से उनकी किताब 'सनसाइज ओवर अयोध्या' पर कई सवाल किए गए. खुर्शीद ने हर सवाल का जवाब दिया, जबकि नकवी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. 

जब सलमान खुर्शीद से पूछा गया कि आपने जब 'सनसाइज ओवर अयोध्या' किताब लिखी तो अंदाजा तो होगा कि आग लगेगी. इस सवाल के जवाब में खुर्शीद ने कहा, 'आग तो लगी हुई है. जिसे बुझाना है. इसलिए किताब लिखी अगर लोगों को नहीं मालूम की सूर्योदय क्या होता है. तो मुझे बहुत कष्ट होगा. मैंने अंधकार की बात नहीं की, अगर हिंदू धर्म के लोगों को नहीं मालूम की सूर्योदय क्या होता है. तो मुझे बहुत कष्ट होगा. मैनें सनसेट नहीं कहा. मैंने अंधकार की बात नहीं की. मैंने एक उम्मीद की बात कही. अगर उनमान ये है- लिफाफे पर क्या लिखा है. तो ये समझ लीजिए तो बात समझ आ जाएगी.'

उन्होंने कहा कि हिंदुत्व एक वे ऑफ लाइफ है. एक जीने की पद्धति है, लेकिन धर्म में परिवर्तन करना मुश्किल है. लेकिन वे ऑफ लाइफ में परिवर्तन हुए हैं. हो सकता है. देश में और विश्व में हुए हैं, इस्लाम में हुए हैं, क्रिश्चियनिटी में हुए हैं, हिंदुत्व में भी लोग परिवर्तन कर रहे हैं, ये अच्छी बात नहीं है. हमने किताब में समान नहीं कहा सिमिलर कहा है. किस बात में परिवर्तन हो रहा है वो इस बात में हो रहा है कि उन्होंने भी किया है और इन्होंने भी किया है.

Advertisement

खुर्शीद ने आगे का कि अगर परिवर्तन धर्म की पद्धति में बुरा करता है तो उसकी बुराई करना उसे कहना मेरा कर्तव्य बनता है. मैं मानता हूं कि इस देश में हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो, ईसाई हो हर धर्म की सुरक्षा करना, अपने से ऊपर रखना ये हमारा कर्तव्य है.

इसके जवाब में मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हिंदुत्व हिंदुस्तान की आत्मा है. इसी संस्कृति का परिणाम है कि जब हिंदुस्तान बंटा तो दो देश बने हिंदुस्तान बना, पाकिस्तान बना. हिंदुस्तान की संसद में वसुधैव कुटुंबकम लिखा है. पाकिस्तान की संसद में क्या लिखा है आपको मालूम है. सनातनी धर्म का नतीजा है कि भारत धर्म निर्पेक्ष देश बना और पाकिस्तान इस्लामिक देश बना.

उन्होंने कहा कि हिंदुत्व की ताकत का नतीजा है कि हम अनेकता में एकता की बात करते हैं. जिस वक्त देश बंटा उस वक्त पाकिस्तान में 24 फीसदी अल्पसंख्यक रहते थे. आज 2 पर्सेंट हैं. हिंदुस्तान में 8 फीसदी थे जब बंटवारा हुआ. आज 22 फीसदी से ज्यादा हैं. यानी कि यहां पर हिंदुत्व ने समाज के किसी भी हिस्से को, संस्कृति से किसी को अलग होने नहीं दिया, जिसकी जो संस्कृति है वो फले फूले, जैसा की खुर्शीद जी कर रहे थे.

नकवी और बीजेपी पर हमला करते हुए खुर्शीद ने कहा कि हर पार्टी में अलग-अलग विचार के लोग होते हैं. मैं लोगों को जोड़ना चाहता हू्ं इसलिए किताब लिखी. ये लीगल प्रिंसिपल पर बेस्ड है.

Advertisement

खुर्शीद ने कहा, 'पीएम को जाना चाहिए मस्जिद के उद्घाटन के लिए. राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए राहुल को क्यों नहीं ले गए पीएम मोदी. मंदिर पर राहुल जी जाएं, पीएम जाएं, मस्जिद पर राहुल जी जाएं, पीएम जाएं. मंदिर पर पीएम गए. राहुल जी को नहीं ले गए. राहुल को ले जाते वहां भगवान भी देखते कि कौन अच्छे हैं. भगवान कभी तो निर्णय लेंगे. हिंदुत्व एक वे ऑफ लाइफ है. हर कल्चर में एक वे ऑफ लाइफ है. इस्लाम में भी वे ऑफ लाइफ है. जिन्होंने बिगाड़ा है, वो हिंदू नहीं हैं.'

Advertisement
Advertisement