एजेंडा आजतक के दूसरे दिन, शनिवार को 'दिल्ली का दंगल' सेशन में लोकसभा सांसद और भाजपा नेता मनोज तिवारी व राज्यसभा सांसद व आप नेता संजय सिंह ने हिस्सा लिया. दिल्ली में अवैध प्रवासियों और वोटर सूची में गड़बड़ी को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच तल रही तनातनी आजतक एजेंडा में भी देखने को मिली. इस मुद्दे पर दोनों नेताओं में जोरदार बहस हुई.
मनोज तिवारी ने लगाया केजरीवाल पर बांग्लादेशियों को बसाने का आरोप
मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि पहली बार दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों का वोटिंग कार्ड बनवाने के लिए चुनाव आयोग पहुंचे. तिवारी ने सवाल उठाए कि ये कैसी विडंबना है कि रोहिग्याओं और अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के बल पर आम आदमी पार्टी चुनाव जीतेगी. उन्होंने आगे कहा, "जब हम उन फर्जी वोट को कटवाने लगे तो हमारे इस कार्यक्रम का विरोध करने के लिए अरविंद केजरीवाल 3000 पेज का सबूत देते हैं. क्यों आपको अपने लोगों पर विश्वास नहीं है जो आप अवैध घुसपैठियों की सहायता कर रहे हैं.
"मैं गलत साबित हुआ तो इस्तीफा दे दूंगा"
घुसपैठिये और शरणार्थियों में अंतर होता है. अगर आम आदमी पार्टी ऐसा सबूत दे दें तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. अगर मैं गलत साबित हुआ तो इस्तीफा दे दूंगा. बीजेपी एक भी हिंदुस्तानी का वोट नहीं कटने देगी.
10 साल से क्या देश में ट्रंप, बाइडेन या बराक ओबामा का शासन है?
इस पर संजय सिंह ने जवाब देते हुए कहा, 10 साल से क्या देश में ट्रंप, बाइडेन या बराक ओबामा का शासन है? 10 साल से देश का गृह मंत्री कौन है... अमित शाह जी हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. बार्डर की सुरक्षा अमित शाह के जिम्मे है. बॉर्डर पार के असम से, त्रिपुरा से, बंगाल से, बिहार पार करके, झारखंड पार करके, यूपी पार करके बांग्लादेशी दिल्ली कैसे आ गए? इसके लिए कौन जिम्मेदार है?
संजय सिंह ने मनोज तिवारी को चैंलेज करते हुए कहा कि मैं मनोज तिवारी के साथ चलूंगा, गृहमंत्री से इस्तीफा मांगते हैं. बांग्लादेश के लिए दिल्ली तक कैसे पहुंचे? इसकी पहली जिम्मेदारी अमित शाह की है. दूसरी बात, अगर कोई बांग्लादेशी घुसपैठियां दिल्ली के अंदर मिल जाए तो उसको भगाने की जिम्मेदारी एस जयशंकर की है, विदेश मंत्रालय की है, अमित शाह की है, पीएम मोदी की है. क्या बांग्लादेशी के घुसपाठिए को या नाइजीरिया का नागरिक हो या जर्मनी का नागरिक हो.. उसे बाहर करने की जिम्मेदारी अरविंद केजरीवाल की है?
अर्बन डेवेलपमेंट मिनिस्टर ने की रोहिंग्याओं को बसाने की बात
इसके साथ ही संजय सिंह ने अर्बन डेवेलपमेंट मिनिस्टर हरदीप पुरी पर सवाल उठाए कि उनका ट्वीट है 2022 का, जिसमें वो कह रहे हैं, रोहिंग्याओं को हम बंकरवाला ईडब्ल्यूएस कालॉनी में बसाएंगे. ये हमारी जिम्मेदारी है. यूएन की पॉलोसी है. संजय सिंह ने आगे कहा, "मनोज तिवारी मेरे साथ चलें, हम धरना देते हैं कि जिस बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, उस बांग्लादेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मित्र अडानी झारखंड की बिजली चुराकर बांग्लादेश को सप्लाई कर रहे हैं. हजारों-करोड़ रुपये की कमाई कर रहे हैं, उनके पैसे से आपकी सरकार चल रही है और आप बांग्लादेशी घुसपैठियों की बात कर रहे हैं!"
"अगर मैं गलत हुआ तो इस्तीफा दे दूंगा"
जब बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे हुए तो पीएम मोदी वहां गए और उन्होंने कहा कि मैं बांग्लादेशी आजादी का योद्धा हूं. संजय सिंह ने कहा कि आरकेपुरम में 50-50 साल से लोग रह रहे हैं, उनका नाम कटवाने के लिए एप्लिकेशन दिये जा रहे हैं, वो बांग्लादेशी घुसपैठिया हैं? आरकेपुरम के 3800 लोगों के वोट कटवाए गए, जिनके नाम मैं मीडिया के सामने रखा वो सारे के सारे हिंदू थे. अगर मैं गलत हुआ तो इस्तीफा दे दूंगा. बता दें कि पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर मास वोटर डिलीशन रोकने की मांग की है. ये बहस का मुद्दा बना हुआ है.