एजेंडा आजतक के सत्र "बिहार का गेम चेंजर" में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री, चिराग कुमार पासवान ने शिरकत की. चिराग पासवान राजनेता के साथ-साथ अभिनेता भी हैं. उन्होंने 2011 में कंगना रनौत के साथ एक हिंदी फिल्म मिले ना मिले हम में अभिनय किया था. इसके बाद 2024 आम चुनाव में जीत हासिल कर दोनों लोकसभा पहुंचे. अब समय-समय पर संसद में चिराग पासवान और कंगना रनौत की मुलाकात की तस्वीरें सामने आती रहती हैं.
कंगना के साथ तस्वीरों पर क्या बोले चिराग पासवान?
चिराग राजनीति में पॉजिटिव मेनिफेस्टेशन से आगे बढ़ते हैं. ऐसे में वायरल हो रही तस्वीरों पर चिराग से सवाल किया गया. इस पर चिराग ने हंसते हुए इन्हें महज अफवाह बताया और इस मामले पर बात करने से बचते नजर आए. चिराग ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने पर भी खुलकर अपनी बात रखी.
क्या बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे? जानें मुख्यमंत्री बनने पर क्या बोले चिराग पासवान
बता दें कि चिराग कुमार पासवान पूर्व अभिनेता और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष (LJP) हैं. वे दिवंगत सांसद और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे हैं. 2019 तक वह बिहार के जमुई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहे. 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार के हाजीपुर सीट से जीत हासिल की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री बनें.
'मिले ना मिले हम' फिल्म में साथ काम किया
इनका जन्म 31 अक्टूबर 1982 को दिल्ली में हुआ था. वे इंजीनियरिंग में स्नातक हैं. उन्होंने 2011 में कंगना रनौत के साथ एक हिंदी फिल्म मिले ना मिले हम में अभिनय किया था. कंगना भी हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा सांसद हैं.