सलमान खान आज के दौर के सबसे हिट सितारे हैं. सलमान कामयाबी की बुलंदी पर हैं, लेकिन इस बुलंदी पर उनके साथ कई दर्द भी हैं. शोहरत उनके कदम चूम रही है, तो साथ ही साथ कानून का फंदा भी उनके करीब पहुंच रहा है.